- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- आंगनवाड़ी में खिचड़ी से विषबाधा 11...
Beed News: आंगनवाड़ी में खिचड़ी से विषबाधा 11 बच्चे मतली और उल्टी से पीड़ित
![आंगनवाड़ी में खिचड़ी से विषबाधा 11 बच्चे मतली और उल्टी से पीड़ित आंगनवाड़ी में खिचड़ी से विषबाधा 11 बच्चे मतली और उल्टी से पीड़ित](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401685-takarvavn-tanda-food-posing-abeed2025021393278.webp)
Beed News जिले से माजलगांव तहसील के टाकरवन के पास शनिवार को सुबह करीब 11 बजे फूलसिंह तांडा स्थित एक आंगनवाड़ी में खिचड़ी खाने से 11 बच्चों को विषबाधा हुई। इन बच्चों का इलाज माजलगांव के ग्रामीण अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि सभी की हालत स्थिर है।
टाकरवन के पास फूलसिंह तांडा स्थित आंगनवाड़ी में 29 बच्चे हैं, जिनमें से शनिवार को 7 बच्चे उपस्थित थे। इस आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ-साथ पड़ोस के जिला परिषद स्कूल के कुछ छात्र भी यहां खिचड़ी खाने आए थे। खिचड़ी खाने के बाद बच्चे अपने-अपने घर चले गए। तभी दोपहर करीब एक बजे जिला परिषद स्कूल 7 और 4 के आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को अचानक मतली और उल्टी की शिकायत होने लगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता राठौड़ ने सरपंच सुनील तौर और उपसरपंच दयानंद बोबड़े से जानकारी दिए । तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुकर घुबड़े को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस भेजकर बच्चों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ. घुबडे ने बताया कि बच्चों को खिचड़ी से विषबाधा हुई है। बच्चों का उपचार जारी है फिलहाल और उनकी हालत स्थिर है।
विषबाधित बच्चों के नाम : आंगनवाड़ी में शिक्षा ले रहे बच्चे:-श्रावणी नवनाथ राठौड़ ( 3), संध्या लखन राठौड़ ( 5), पल्लवी अतुल राठौड़ (5), प्रीतम रविन्द्र राठौड़ ( 5), देवांश अजय राठौड़ (18 माह) (सभी निवासी फुल सिंह तांडा टाकरवण तहसील माजलगांव जिला बीड) ,आर्यन परमेश्वर राठौड़ ( 4), आरव परमेश्वर राठौड़ ( 3)(निवासी टाकरवन तहसील माजलगांव जिला बीड) वहीं, जिला परिषद स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अक्षर लहू चव्हाण, देवांश अजय राठौड़ ( 3) (निवासी वारोला तहसील माजलगांव जिला बीड), इशिता देवीदास धनगांव ( 7), प्रथमेश दिलीप पवार ( 7 ) और प्रांजल दिलीप पवार (उम्र 8 वर्ष) (सभी निवासी फुलसिंह तांडा टाकरवण तहसील माजलगांव जिला बीड) शामिल हैं।
Created On :   8 Feb 2025 7:53 PM IST