सुसाइड: बीड में दंपति ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

बीड में दंपति ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
मराठा आंदोलन में सहभागी होकर लौटा था

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले से गेवराई तहसील के जातेगांव में पति -पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घटना 12 सिंतबर को मंगलवार के दिन सुबह प्रकाश में आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू बंडु चव्हाण (31)व सोनाली राजू चव्हाण (28) (निवासी जातेगांव तहसील गेवराई जिला बीड) ने मंगलवार की दोपहर के समय आत्महत्या कर ली । घर का दरवाजा बंद दिखाई देने पर दंपति की मासूम बच्ची ने पड़ोसी को आवाज दी और पड़ोसियों ने घर की छत पर जाकर टीन शेड की छत निकालकर घर में प्रवेश कर घर का दरवाजा खोला । अंदर राजू व सोनाली के शव दिखाई दिए। पड़ोसियों ने तुरंत तलवाडा पुलिस को जानकारी दी । तलवाडा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक शंकर वाघमोडे, पुलिस कर्मी नारायण,महेश झिखरे,काकडे सहित पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचकर प़ंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।दंपति द्वारा आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

मराठा आरक्षण के आंदोलन में सहभागी हुआ

माना जाता है की राजू बंडु चव्हाण मंगलवार को सुबह जातेगांव परिसर में मराठा आरक्षण की मांगों को लेकर आंदोलन में सहभागी हुआ था। आंदोलन खत्म होने के बाद घर चला गया।उसके कुछ घंटे बाद आत्महत्या की घटना का मामला प्रकाश में आया।

Created On :   12 Sept 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story