छत्रपति संभाजीनगर: 127 सीटों का कर लिया सर्वे, मांगें नहीं मानीं तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

127 सीटों का कर लिया सर्वे, मांगें नहीं मानीं तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
  • 23 को कायगांव टोका में जनता को करेंगे संबोधित
  • सरकार राजनीति में धकेल रही
  • 13 जुलाई तक अल्टीमेटम

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर. मनोज जरांगे ने कहा कि राज्य सरकार को ओबीसी प्रवर्ग से मराठा आरक्षण और सगेसोयरे का अध्यादेश जारी करने का 13 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया है। तय समय में अगर सरकार ने मांगें मंजूर नहीं की, तो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 127 सीटों का पहला सर्वे पूर्ण हुआ है। मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, पर मराठा समाज के उम्मीदवारों को जिताकर लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। समाज के सभी घटकों को क्या-क्या दे सकेंगे, इसका विचार भी हम कर रहे हैं। अपनी पार्टी से उम्मीदवार उतारना है या फिर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ना है, इस बारे में अब तक निर्णय नहीं लिया गया। समय आया, तो मराठा, मुस्लिम, दलित, बंजारा, लिंगायत समाज को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे।

सरकार राजनीति में धकेल रही

जरांगे ने कहा कि मुझे राजनीति में आने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन सरकार राजनीति में धकेल रही है। सरकार आरक्षण नहीं दे तो आरक्षण पर आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि विधानसभा में गए, तो इसमें क्या गलत है। कौन उम्मीदवार दिए जाएं, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कैसे समीकरण बनाएं, कौन से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कौन से समाज की जनसंख्या कितनी है, इस पर अभ्यास जारी है। हमारी रणनीति अन्य जातियों और धर्मों को भी साथ लेेकर चलने की है। मनोज जरांगे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन की जोड़ी को चुनाव में पटकने का काम जरूर किया जाएगा। यह बात उन्होंने गिरीश महाजन के ओबीसी से मराठा आरक्षण देना असंभव है, बयान देने पर कही।

हाके विरोधी नहीं

जरांगे ने कहा कि वे हाके को विरोधी नहीं मानते। वे अपना आंदोलन करें। प्रकाश आंबेडकर का सम्मान करते हैं। इसलिए उन्हें समर्थन दिया था। हमारे अनुसार सगेसोयरे की व्याख्या नहीं की, तो मंजूर नहीं होगी। जरांगे ने कहा कि मराठा और कुनबी एक नहीं हैं, साबित कर बताएं। जब तक जिंदा हूं, तब तक मराठा समाज के लिए लड़ता रहूंगा। 13 जुलाई तक सरकार पर भरोसा रखा है। आरक्षण नहीं दिया, तो 20 साल तक इस सरकार को पटरी पर आने नहीं दूंगा।

23 को कायगांव टोका में जनता को करेंगे संबोधित

काकासाहब शिंदे के स्मृति दिवस पर 23 जुलाई को कायगांव टोका में मराठा हुतात्मा सभा का आयोजन किया गया है। सभा में मनोज जरांगे जनता को संबोधित करेंगे। सभा का आयोजन करने के लिए सकल मराठा समाज गंगापुर की ओर से 22 जून को सुबह 11 बजे गंगापुर के राधाकृष्ण मंगल कार्यालय में प्राथमिक नियोजन बैठक बुलाई गई है। मराठा समाज के नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है।


Created On :   21 Jun 2024 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story