Chhatrapati Sambhaji Nagar News: बदनापुर में लीक हुआ पेपर, जिलाधिकारी का दावा खबर है झूठी, सिर्फ पथराव हुआ

बदनापुर में लीक हुआ पेपर, जिलाधिकारी का दावा खबर है झूठी, सिर्फ पथराव हुआ
  • सेंटर संचालकों ने उन सवालों की प्रतियां बेचीं, जो परीक्षा में आए ही नहीं
  • जिलाधिकारी का दावा खबर है झूठी, सिर्फ पथराव हुआ

Chhatrapati Sambhaji Nagar News : जालना जिले की बदनापुर तहसील के तलणी गांव स्थित जिला परिषद के परीक्षा केंद्र पर सुबह में कक्षा 10वीं बोर्ड का मराठी का पेपर लीक होने का दावा किया गया। लेकिन जिलाधिकारी ने दावा किया है कि संबंधित परीक्षा केंद्र पर कोई पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि हंगामा मचाने वालों द्वारा पथराव की घटना केवल हुई थी। स्थानीय फोटो कॉपी सेंटर संचालकों ने उन प्रश्नों की प्रतियां बेचीं, जो परीक्षा में नहीं आए थे। उन्होंने कहा है कि मराठी का प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं आया।

केवल 20 रुपए में मिला पेपर

शुक्रवार, 21 फरवरी से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। यह परीक्षा नकल मुक्त माहौल में आयोजित कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। लेकिन, बदनापुर तहसील के तलणी गांव स्थित एक परीक्षा केंद्र पर कक्षा 10वीं का मराठी पेपर लीक होने की खबर आने से हड़कंप मच गया। सूत्रों का कहना है कि, बदनापुर में परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद ही मराठी का प्रश्न-पत्र सेंटर से बाहर जारी कर दिया गया। इसके बाद, उत्तर तैयार किए गए और शहर के फोटो कॉपी सेंटर्स में केवल 20 रुपए में उनकी प्रतियां बनाकर परीक्षा हॉल में छात्रों तक गुप्त रूप से पहुंचा दिए गए।

बताया गया कि इस केंद्र पर कुल 14 हॉल हैं, जहां आज 328 विद्यार्थियों ने मराठी विषय का पेपर दिया। नागरिकों ने दावा किया है कि पेपर शुरू होने से पहले ही बाहर आ गया था।

अभिभावकों ने हॉल में ही बैठने का भी किया प्रयास

जालना के प्रभारी गटशिक्षाधिकारी डी.एन. क्षीरसागर ने उक्त खबरों को नकारते हुए बताया कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि संबंधित परीक्षा केंद्र पर एक हॉल पर बाहर जमा भीड़ ने पथराव कर हंगामा बरपाने का प्रयास किया। परीक्षा हॉल की खिड़की का कांच भी फूट गया। कई अभिभावकों ने हॉल में ही बैठने का प्रयास भी किया। लेकिन, पुलिस को समय पर बुला लिया गया। उन्होंने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। शिक्षा विभाग इस घटना की जांच कर रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा - पेपर लीक सिर्फ अफवाह

जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने दावा किया है कि मराठी पेपर लीक नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि आज कुछ टीवी चैनलों ने इस बाबत झूठी खबर प्रसारित की। किंतु, हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। स्थानीय फोटोप्रति सेंटर संचालकों ने उन प्रश्नों की प्रतियां बेची हैं जो आज के मराठी विषय के प्रश्न-पत्र में शामिल ही नहीं थे। प्रश्न-पत्र परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं आया। हालांकि, यहां पत्थरबाजी हुई। दोषी व्यक्तियों को ढूंढ़ने और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

संभागीय शिक्षा बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट

शिक्षा बोर्ड ने उक्त घटना को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में संभागीय शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. वैशाली जामदार ने बताया कि संबंधित परीक्षा केंद्र पर प्रश्न-पत्र वायरल होने की जानकारी मिली है। संबंधित शिक्षा अधिकारी, गट शिक्षा अधिकारी और केंद्र संचालक से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। वहां तहसीलदार, नायब तहसीलदार और गट शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। मामले में दोषियों के खिलाफ संभागीय शिक्षा बोर्ड की दण्ड सूची के अनुसार बर्खास्तगी, आपराधिक मामला दर्ज करने, केंद्र की मान्यता रद्द करने आदि जो भी उचित कार्रवाई होगी, की जाएगी।

छत्रपति संभाजीनगर संभाग का कार्यक्षेत्र छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड़, परभणी और हिंगोली पांच जिलों तक है। संभाग में कुल 644 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं कक्षा की परीक्षा ली जा रही है। संभाग से 1 लाख, 88 हजार, 776 विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा में वीडियो शूटिंग, पुलिस बल और दस्ते सहित अन्य कार्यरत हैं।

Created On :   21 Feb 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story