कार्र‌वाई: चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार , बड़ा रैकेट लग सकता है हाथ, जांच कर रही टीम

चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार , बड़ा रैकेट लग सकता है हाथ, जांच कर रही टीम
  • सर्प तस्करी करने वाले चार लोगों को पकड़ा
  • वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई
  • आरोपी पुलिस हिरासत में

डिजिटल डेस्क, परभणी । अंधविश्वास के कारण जंगली जानवरों की तस्करी कर रहे चार लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सर्प जाति का मांडुल बरामद किया गया है।

मुख्य वन संरक्षक हनुमंत धूमाल, प्रभागीय वन अधिकारी मनोहर गोखले, सहायक वन संरक्षक प्रकाश शिंदे, वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मांडुल की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें राजेश्वर गणपत स्वामी, निवासी शेलगांव, तहसील सोनपेठ, रोहिदास प्रकाश वैरागड , ताड़पांगरी, तहसील परभणी,संतोष उत्तमराव पवार (हिंगोली), गजानन ज्ञानेश्वर गडदे (अकोला) शामिल हैं। इस बीच इन चारों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50 एबीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वन विभाग ने जब्त मांडुल को वन मे छोडकर दिया है। वहीं इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषिकेष चव्हाण, वनपाल के.एस. भंडारे, बी.के. दुधारे, बी.वी. सूर्यवंशी, विट्ठल बुकाले, कृष्णा थोरे, रामकिशन आगले, युवराज शिंदे, शेख निलोफर, पी.वी.कुंभकर्ण, गणेश खरे,राम खटिंग , धारबा कोरेवाड,वन क्षेत्र अधिकारी आरआर कहा कि कुंभकर्ण, राम खटिंग, गणेश कारे, शेख आमेर गोपाल सावंत, शिवाजी शिंदे ने भाग लिया।ऐसी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी चव्हाण ने दी।

25 हजार की घूस लेते हुए ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर शांताराम शिंपी गिरफ्तार : नाशिक : शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए की घूस लेते हुए रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के पथक ने सजा तलेगांव (अं), ता. जि. नाशिक के ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर शांताराम शिंपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

त्र्यंबकेश्वर पुलिस ने एसीबी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। इस बारे में एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पुत्र को तलेगांव (अं) स्थित स्मशान भूमी संबंधी कामकाज के लिए 9 लाख 96 हजार 538 रुपए ग्राम पंचायत तलेगांव (अं) से दिए जाने वाले थे। सरकारी फी काटकर 7 लाख 47 हजार 700 रुपए मिले. शेष बिल का अनुदान मंजूर कर रकम अदा करने के लिए सजा तलेगांव (अं), ता. जि. नाशिक के ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर शांताराम शिंपी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। दरमियान शिकायतकर्ता ने इस बात से रिश्वत प्रतिबंधक विभाग को अवगत कराया। पैसे लेन-देन के बारे में समय और तिथि निश्चित होने के बाद एसीबी के पथक ने जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए एसीबी पथक ने सजा तलेगांव (अं), ता. जि. नाशिक के ग्रामसेवक ज्ञानेश्वर शांताराम शिंपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

Created On :   17 Feb 2024 2:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story