- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- नशे में धुत कनिष्ठ सहायक ने कलेक्टर...
छत्रपति संभाजीनगर: नशे में धुत कनिष्ठ सहायक ने कलेक्टर को भेजा मैसेज - औकात में रहो!, निलंबित
- डीईओ विभाग के कनिष्ठ सहायक ने भेजा मैसेज
- कलेक्टर को भेजा था मैसेज
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के डीईओ विभाग के कनिष्ठ सहायक संदीप बुरसे ने मंगलवार रात होटल से सीधे जिला चुनाव अधिकारी (जिलाधिकारी) दिलीप स्वामी को मैसेज भेजा कि औकात में रहो, मैं अपनी ताकत तुमको दिखाता हूं। उसने मुझे मारा, खाने का पूरा बिल मुझसे भरवाया। मेरे साथ कोई भी अनहोनी हुई तो इसका जिम्मेदार जिला चुनाव अधिकारी होगा। इस मैसेज को देखकर जिलाधिकारी अवाक रह गए। बुधवार को इस कर्मी के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने उसे निलंबित कर दिया।
सभी विभागों के लगभग 19 हजार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए उन्हें भत्ता, चाय व नाश्ता-खाना की व्यवस्था की गई है। इस सब के बावजूद विश्वविद्यालय के कनिष्ठ सहायक बुरसे ने मंगलवार को होटल से सीधे जिलाधिकारी स्वामी को मैसेज कर बताया कि खाए सभी, लेकिन बिल मेरे से भरवाया। मैसेज में यह भी लिखा कि मेरे पास पैसे नहीं थे। होटल चालक के सामने हाथ-पांव जोड़े। किसी प्रकार होटल से बाहर आया।' मैसेज देखने के बाद जिलाधिकारी स्वामी ने एक्शन लिया। मामले की जांच जारी है।
Created On :   4 April 2024 5:56 PM IST