- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- रक्षाबंधन से पहले लाडली बहन के खाते...
लोकलुभावन: रक्षाबंधन से पहले लाडली बहन के खाते में जमा होगी दो महीने की राशि
- मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुभारंभ में एकनाथ शिंदे का आश्वासन
- अब्दुल सत्तार की जमकर की प्रशंसा
- जनसभा ने रचा इतिहास
डिजिटल डेस्क, सिल्लोड। 2 अगस्त शुक्रवार को सिल्लोड से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया गया । रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहन के खातों में दो महीने की राशि के तीन हजार रुपये डाले जाएंगे इस प्रकार का आश्वासन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जनसभा को संबोधित करते हुए दिया ।इस अवसर पर पालक मंत्री अब्दुल सत्तार ,विधान परिषद की उप सभापती नीलम गोरे,विधायक प्रदीप जायसवाल,विधायक रमेश बोरनारे,शिवसेना की प्रवक्ता ज्योती वाघमारे,विभागीय आयुक्त दिलीप गावडे,जिलाधिकारी दिलीप स्वामी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास मीना,मनपा आयुक्त जी श्रीकांत,मुख्य समन्वयक अमोल शिंदे ,युवा नेता समीर अब्दुल सत्तार,आमेर अब्दुल सत्तार आदी मंच पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर पालक मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा की मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री है जिन से नागरिकों को इतना प्यार है । सवेरे दस बजे से करीब साठ हजार महिलाएं सिर्फ मुख्यमंत्री के लिए बैठी है ये उनके लिए बहुत गर्व की बात है । आगे बोलते हुए कहा की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लिया गया "मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना " का निर्णय क्रांतिकारी निर्णय साबित हुआ है । सत्तार ने सिल्लोड व कन्नड के विकास के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का जिक्र भी किया साथ ही उन्होंने बताया कि एकनाथराव शिंदे के रूप में बहुत उमदा मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को मिला है जो नागरिकों के फायदे के निर्णय लेते है । उन्होंने आयोजित इस सभा को ऐतिहासिक बताया है ।
विरोधियों पर साधा निशाना .... मुख्यमंत्री शिंदे ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए बताया की कुछ लोग जीन कि पैरों तले से जमीन खिसक चुकी है वे बोल रहे है कि उक्त योजना सिर्फ चुनाव के लालच के लिए निकाली गई है । किंतु मै आश्वासन देता हुं की जब तक मेरे जिस्म में खून की बूंद भी बाकी रहेगी तब तक ये योजना बंद नहीं होगी । हम ने लाडली बहन योजना के साथ साथ "लाडका भाऊ" योजना भी शुरू की है और इस सभी योजनाओं पर तत्काल निर्णय नहीं लिया गया है बल्कि विगत एक वर्ष से इस योजना पर काम चल रहा था । लडकी के जन्म से लेकर उस के 18 वर्ष होने तक एक लाख रुपये सरकार देगी , लड़कियों को शिक्षक के लिए सौ प्रतिशत फीस माफ की गई और पूरे शिक्षण के लिए पचास प्रतिशत सवलत सरकार देगी । मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया की अब तक लाडली बहन योजन के 5 लाख 40 हजार अर्ज प्राप्त हुए है और 2 लाख अर्ज को स्वीकृत कर लिया गया है जिन्हें जल्द ही लाभ वितरीत किया जाएगा । ये सभी योजनाएं महिलाओं को आधार देने के लिए लागू की गई है किंतु इस योजना को बदनाम करने के लिए कुछ जले भुने लोग लगे हुए है किंतु इन के लिए बाजारों में बरनोल क्रीम मौजूद है । हमने वाटर ग्रिड योजना को फिर से शुरू किया जो महाविकास आघाडी की सरकार ने बंद कर दी थी । और ऐसी कई योजनाएं लागू की जा रही है जिस से नागरिक लाभ उठा पाएंगे ।
Created On :   3 Aug 2024 6:28 PM IST