- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- 39.65 लाख नकदी जब्त, पैठण गेट की...
छापामारी: 39.65 लाख नकदी जब्त, पैठण गेट की मोबाइल शाॅप पर कार्रवाई, 4 आरोपी धराए
- छापा मारकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया
- 39 लाख, 65 हजार रुपए नकद और नोट गिनने की पांच मशीनें मिली
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसीपी की विशेष टीम ने पैठण गेट परिसर के एसएस मोबाइल पर छापा मारकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से 39 लाख, 65 हजार रुपए नकद और नोट गिनने की पांच मशीनें मिली।
कुल 45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई शनिवार रात 11 बजे की गई। आरोपियों में शैलेश भरतलाल राठौड़, असलम खान इस्माइल खान, शेख रिजवान शेख शफी, रमेश खडुजी बुधवंत शामिल हैं। आरोपियों को क्रांति चौक पुलिस के हवाले किया गया। चारों से कड़ी पूछताछ जारी है कि इतनी बड़ी राशि वे कहां से लेकर आए थे, किसे देने वाले थे, किस उम्मीदवार की है।
चार आरोपी हिरासत में, नोट गिनने की पांच मशीनें भी मिलीं
कार्रवाई डीसीपी नितिन बगाटे के मार्गदर्शन में एसीपी संपत शिंदे, पीएसआई मुंडे इरफान खान, जफर पठाण, इरफान पठान, जाधव ने की। डीसीपी बगाटे ने बताया कि चुनाव विभाग को जानकारी देकर अधिकारी को भी बुलाया गया है। राशि जिस किसी भी होगी, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
Created On :   12 May 2024 3:37 PM IST