एक्सीडेंट: नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा ,12 की मौत, 23 घायल

नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा ,12 की मौत, 23 घायल
  • वैजापुर के समीप घटी भीषण दुर्घटना
  • खड़े ट्रक से टकराया ट्रैवलर

डिजिटल डेस्क, वैजापुर। सैलानी बाबा दरगाह के दर्शन करने गए भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसा 14 अक्टूबर की आधी रात को नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर वैजापुर तहसील के जांबरगाव टोल बूथ के समीप हुआ। मृतकों में पांच पुरुष, एक मासूम बालिका और छह महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक और घायल नासिक के रहने वाले बताए गये हैं।

जानकारी के अनुसार नासिक से श्रद्धालु बुलढाणा जिले में स्थित सैलानी बाबा दरगाह के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु वापसी के लिए टैम्पो ट्रैवलर से नासिक के लिए निकले । नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर वैजापुर जांबरगाव शिवार के टोल बूथ से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रक खड़ा था। इस खड़े ट्रक से टैम्पो ट्रैवलर टकरा गया। घटना में ड्राइवर समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज सुनकर हाईवे किनारे रहने वाले लोग दौड़ पड़े। ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । घटना के बाद मदद के लिए दौड़े नागरिकों ने वैजापुर पुलिस के साथ-साथ उपजिला अस्पताल को सूचना दी। इसके बाद पांच से छह एंबुलेंस ने उन्हें वैजापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से 12 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 20 अन्य का इलाज किया गया और उनमें से 12 गंभीर घायलों को छत्रपति संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल उपजिला अस्पताल में 9 लोगों का इलाज चल रहा है. मृतकों में एक पुरुष और एक 4 साल की बच्ची शामिल है। घायल और मृतक सभी नासिक निवासी बताए गये हैं।

दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को आरटीओ ने रोका था : इस बीच क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ट्रक को नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर रोका था । उसके बाद बाद यह हादसा होने का कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। उन्होंने इस ट्रक को सड़क पर क्यों रोक दिया? यह कारण गुलदस्ते में होने के बावजूद भी दुर्घटना के बाद आरटीओ कार्यालय के अधिकारी क्यों फरार हो गए? ऐसा सवाल प्रत्यक्षदर्शियों ने उठाया है। संबंधित प्राधिकारी कौन था? नागरिकों ने इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना का जताया दुख : शनिवार रात नागपुर-मुंबई समृद्धि राजमार्ग पर टेंपो ट्रैवलर--ट्रक दुर्घटना में मृतकों और घायलों के नाम जारी किए गए हैं। मृतकों में वैजापुर का एक व्यक्ति शामिल है। इस बीच घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख जताया है।

दुर्घटना में मृतकों के नाम तनुश्री लखन सोलसे (5 ) समतानगर, नासिक, संगीता विलास असवले (40 ) आर. वनसगांव, तहसील निफाड, जिला नासिक, पंजाबी रमेश जगताप ( 38 ) राजुनगर, नासिक, रतन जमदाडे (45 ) वैजापुर, काजल लखन सोलसे ( 32 ), समतानगर, नासिक, रजनी गौतम तपासे ( 32 ) गवलनी, नासिक, हौसाबाई आनंद शिरसाट (70), उगाव तहसील निफाड जिला नासिक, झुंबर काशीनाथ गांगुर्डे (58) राजुनगर, नासिक, अमोल झुंबर गांगुर्डे (18 ) राजुनगर, नासिक, सारिका झुंबर गांगुर्डे (40 ), राजुनगर, नासिक, मिलिंद हिरामन पगारे ( 50 ), कोकनगांव ओझर, तहसील निफाड, जिला नासिक , दीपक प्रभाकर केकाणे ( 47), बसवंत पिंपलगांव नासिक बताए गए हैं। घायलों पूजा संदीप असवले (35) , वैष्णवी संदीप असवले (12), ज्योति दीपक केकाणे ( 35 ),कमलेश दगु म्हस्के, (32 ), संदीप रघुनाथ असवले (38) , युवराज विलास साबले (18),कमलबाई उब म्हस्के (77) , संगीता दगडू म्हस्के (60), दगु सुखदेव म्हस्के (50) , लखन शंकर सोलसे (28) गिरजेश्वरी संदीप असवले (10 ), शांताबाई नामदेव म्हस्के (40 ), अनिल लानु साबले (32), तन्मय लक्ष्मण कांबले (08), सोनाली अप्पासाहेब त्रिभुवन (25 ) श्रीहरि दीपक केकाणे (12 ) सम्राट दीपक केकाणे ( 06 ) हैं।

वैजापुर में इलाज कर रहे घायलों के नाम गौतम भास्कर तपासे (38 ), कार्तिक लखन सोलसे ( 5 ), धनश्री लखन सोलसे ( 8 ), संदेश संदीप असवले ( 12 ) , प्रकाश हरि गांगुर्डे (24) बताए गए हैं? बताया जाता है कि ट्रैवलर में 35 लोग सफर कर रहे थे। दुर्घटना की जानकारी वैजापुर शहर में मिलते ही शहर सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक दल के लोंगों ने घटनास्थल पर जाकर सहायता की। विधायक रमेश पाटील बोरणारे, भाजपा के जिला महासचिव डॉ. दिनेश परदेसी, संजय बोरनारे, रणजीत चव्हाण, पंकज ठोंबरे, आमिर आली, वाहेद पठान, इमरान खान, राणा राजपूत, नीलेश पारख, इमरान कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपजिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

Created On :   15 Oct 2023 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story