Amrawati News: अमरावती में कार की स्टेयरिंग लॉक होने से व्यवसायी जयस्वाल की मौत

अमरावती में कार की स्टेयरिंग लॉक होने से व्यवसायी जयस्वाल की मौत
  • समृद्धि महामार्ग पर मेहकर के पास हुआ हादसा
  • पत्नी और पुत्र सलामत

Amrawati News यहां के मध्यवर्ती बस डिपो के पास स्थित होटल अंबिका के संचालक मनोज रामचंद्र जयस्वाल (60) की सोमवार की रात समृद्धि महामार्ग पर मेहकर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को सुबह उनके शव को विवेकानंद कॉलोनी स्थित उनके निवास पर लाया गया। दुर्घटना सोमवार रात 9 बजे के करीब पांगरा गांव के पास हुई। उस समय उनकी कार में पत्नी और बेटा भी सवार थे। लेकिन वे सही सलामत रहे।

जानकारी के अनुसार मनोज जयस्वाल की पुत्री का 6-7 फरवरी को यहां के सिकची लॉन में विवाह होनेवाला है। इस कारण मनोज जयस्वाल पत्नी व बेटे के साथ सोमवार को सुबह अपनी कुलदेवी तुलजा भवानी को पत्रिका अर्पण करने कार से गए थे। कार वे स्वयं चला रहे थे। मंदिर में पूजा अर्चना कर शाम के समय वे वापस घर आने के लौटे। उस समय समृद्धि महामार्ग पर मेहकर के पास मलकापुर पांगरा के निकट उन्हें नींद की झपकी लगी और कार की स्टेयरिंग अचानक लॉक हो जाने से उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना में मनोज जयस्वाल गंभीर जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल समीप के अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

शादी की खुशियां मातम में बदली : मनोज जयस्वाल के घर मात्र 15 दिन बाद बेटी का विवाह होने वाला था। घर में विवाह की तैयारियां चल रही थीं । और विवाह की खुशियां उनके घर में और रिश्तेदारों में देखी जा रही थीं। किंतु सोमवार की रात घटित इस हादसे के बाद शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।


Created On :   22 Jan 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story