Amravati News: चांदमारा रेत घाट की रखवाली कर रहे वनराज , तस्करों के छूटे पसीने

चांदमारा रेत घाट की रखवाली कर रहे वनराज , तस्करों के छूटे पसीने
  • ट्रैक्टर छोड़कर भागे तस्कर
  • तीन दिन तक परिसर में डाल रखा था डेरा

‌Bhandara News तुमसर तहसील के चांदमारा के बावनथड़ी नदी तट में दो दिन से एक बाघ अपना डेरा जमाया हुआ है। सोमवार को सुबह के समय 30 से 35 ट्रैक्टर चालक रेत का उत्खनन कर रहे थे। इस दौरान नदी तट की ओर आ रहे बाघ को देख उसने शोर मचाया। जिससे नदी तट में ट्रैक्टर छोड़कर रेत तस्करों ने पलायन किया। शनिवार को बाघ ने एक बकरी की शिकार भी की थी ऐसी जानकारी है। अचानक बाघ को सामने देख परिसर में दहशत फैल गई है। चांद मारा गांव के करीब से बावनथड़ी नदी बहती है। दो राज्यों की सीमा रहे नदी तट में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के रेत तस्करों ने उधम मचाया है। दिन रात यहां से रेत का धड़ल्ले से उत्खनन शुरू है। इसी परिसर में तीन दिन से बाघ ने अपना डेरा जमाया है। सोमवार सुबह रेत उत्खनन करने वाले मजदूरों को बाघ नदी तट की ओर आते दिखा। वैसे ही मजदूर घटनास्थल से भाग निकले। बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग स्थानिकों ने वनविभाग से की है।

पानी की तलाश में आया घाट परिसर में : नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र के तहत यह पूरा परिसर आता है। ऐसे में पानी की तलाश में वन्य जीव नदी तट की ओर प्रस्थान करते हंै। सूखे नदी तट के कारण वन्य जीवों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वन्य जीवों का मुक्त संचार अब रेत तस्करों से लेकर सभी के लिए परेशानी बन रहा है।

शोर मचाने पर किया पलायन : रेत का उत्खनन करने वाले मजदूरों को जैसे ही बाघ दिखा। उसने चीख पुकार के बाकी लोगों को इकट्ठा किया। जिसके पश्चात बाघ उलटे पैर लौट गया। जिससे बड़ा अनर्थ टला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो : इस घटना का वीडियो एक मजदूर ने अपने कैमरे में कैद किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Created On :   29 April 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story