Amrawati News: अमरावती में चोरों ने बस डिपो से उड़ाई मासूम के कान की मशीन

अमरावती में चोरों ने बस डिपो से उड़ाई मासूम के कान की मशीन
दो माह पहले ही शल्यक्रिया कर मस्तिष्क में लगाई थी चीप

Amrawati News अमरावती बस डिपो यह काफी असुरक्षित होने लगा है। यहां बस में चढ़नेवाले यात्रियों की भीड़ में शामिल होकर चोर महिलाओं के पर्स उड़ाते हैं। दो दिन पहले 14 जनवरी को चांदूर रेलवे निवासी एक महिला अपने दो साल के मासूम को लेकर बस डिपो में उतरी। मध्यवर्ती बस डिपो में किसी अज्ञात ने उसकी पर्स उड़ाई। इस पर्स में और कुछ नहीं बल्कि महिला के दो वर्षीय मासूम के कान की मशीन थी। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है। दो माह पहले ही इस मासूम पर शल्यक्रिया कर उसके मस्तिष्क में चीप लगाए जाने से वह इस मशीन के सहारे सुन सकता था।

यह घटना चांदूर रेलवे के दिलावरपुरा में रहनेवाले स्वप्निल शंकरराव खडसे के दो साल के मासूम बेटे के साथ हुई। स्वप्निल खडसे की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। उनके दो साल के मासूम बच्चे पर दो माह पहले महात्मा फुले योजना के तहत शल्यक्रिया कर उसके मस्तिष्क में चीप बिठाई गई थी। जिससे वह मशीन के सहारे सुन सकता था। 14 जनवरी को यह दो साल का मासूम उसके मां के साथ अमरावती आया था। किसी अज्ञात ने इस मासूम के मां की पर्स उड़ा ली। जिसमें वह मशीन थी जिससे यह मासूम सुन सकता था। हालाकि यह मशीन पर्स चुरानेवाले चोर के किसी भी काम की नहीं है। लेकिन मासूम का समूचा जीवन इस मशीन पर निर्भर है।

मशीन मिलने पर थाने में जमा करवाएं : यह मशीन किसी के काम की नहीं है। अगर यह मशीन रखी हुई पर्स किसी को मिले तो वह सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में लाकर जमा करे। क्योंकि चोरी गई मशीन पर एक मासूम का जीवन निर्भर है। -मनोहर कोटनाके, पीआई, कोतवाली


Created On :   18 Jan 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story