- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विद्यार्थियों से बोले राज्य के...
Amravati News: विद्यार्थियों से बोले राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त-मैं एक्सीडेंटली आईएएस
- इंजीनियरिंग जॉय फेयर में वाघमारे ने बताया प्रतियोगी परीक्षाओं का महत्व
- मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया
- आईएएस बनकर देश की सेवा का बेहतर अवसर
Amravati News प्रो.राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के इंजीनियरिंग जॉय फेयर 2025 का उद्घाटन राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर छात्रों से संवाद में उन्होंने कहा, मैं एक्सीडेंटली आईएस हूं। इस वक्त चला हवा येऊ दया फेम हास्य अभिनेता कुशाल बद्रीके उपस्थित थे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट ने परिचय दिया । चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने अपनी जीवन यात्रा का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व के बारे में बताया तथा इस क्षेत्र में बढ़ते अवसरों को समझाया। अभिनेता कुशाल बद्रीके ने प्रेम पर कविता सुनाई, जिसे सुनकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साहभर गया था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रो. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य नितिन हिवसे, प्रो.पूनम चौधरी, पकंज देशमुख, प्रो. गजानन काले, प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट, विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण खांडवे आदि उपस्थित थे।
भाजपा सरकार ने 1 वर्ष में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाए:वाघमारे : एक समारोह में शिरकत करने अमरावती पहुंचे राज्य के चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने राज्य सरकार की विकास गति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, वर्ष 1855 में राज्य का प्रथम मेडिकल कॉलेज जेजे था। उसके बाद से लेकर वर्ष 2023 तक राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 हुई। लेकिन भाजपा सरकार ने 1 वर्ष में ही 10 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किये, उनमें से एक अमरावती में भी खुला है। 1 वर्ष में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनना बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है। आगामी दिनों में राज्य की सभी स्थानीय निकाय संस्थाओँ के चुनाव होने है। ऐसे में राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने सरकार की जाहिर प्रशंसा करने नया विवाद गरमाने के आसार हैं।
कोचिंग क्लासेस की बाढ़ आई : चुनाव आयुक्त वाघमारे ने कहा, वर्तमान राज्य में आईएएस परीक्षा की कोचिंग देने कोचिंग क्लासेस की बाढ़ आई है। कोचिंग इंडस्ट्री का यह बढ़ता जाल उनके व्यापारीकरण को विदित करता है। जिससे पालक और छात्रों को सजग रहना चाहिए। आईएएस बनकर देश की सेवा का बेहतर अवसर मिलता है। इसलिए छात्र एमपीएससी-यूपीएससी परीक्षा पर लक्ष्य केंद्रित करें।
विदर्भ के छात्रों में बढ़ा आईएएस बनने का क्रेज : वाघमारे ने कहा, देश में जितने आईएएस अफसर हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के अफसरों की संख्या सर्वाधिक है। लेकिन अब राज्य के छात्रों में भी आईएएस बनने का क्रेज बढ़ा है। इनमें विदर्भ के छात्रों की संख्या अधिक है। आईएएस बनने वालों में इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। इसलिए इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों के लिए आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर है।
Live Updates
- 18 Feb 2025 12:24 PM IST
इंजीनियरिंग जॉय फेयर 2025 का उद्घाटन
प्रो.राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट केइंजीनियरिंग जॉय फेयर 2025 का उद्घाटन राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर छात्रों से संवाद में उन्होंने कहा, मैं एक्सीडेंटली आईएस हूं। इस वक्त चला हवा येऊ दया फेम हास्य अभिनेता कुशाल बद्रीके उपस्थित थे।
Created On :   18 Feb 2025 12:23 PM IST