- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 9.33 करोड़ रुपए खर्च : जारीदा...
Amravati News: 9.33 करोड़ रुपए खर्च : जारीदा उपकेंद्र को मंजूरी, जगमगाएंगे 50 गांव

- एनओसी के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा था काम
- बिजली संबंधित समस्याओं का स्थायी तौर पर होगा निपटारा
Amravati News जिला विकास निधि में आदिवासी उप योजना के अंतर्गत 9.33 करोड़ के खर्च से अक्टूबर 2023 से चिखलदरा तहसील के जारीदा में बनकर तैयार 33केवी उपकेंद्र अब शुरू हो जाएगा। पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के प्रयासों से वन मंत्रालय व वन विभाग से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में मंजूरी मिली है। जिससे 50 गांवों को सुचारू बिजली मिलेगी।
बिजली संबंधित समस्याओं का स्थायी तौर पर निपटारा हो गया है। यह जानकारी कलेक्टर सौरभ कटियार ने दी। मेलघाट के अति दुर्गम व आदिवासी बहुल वन क्षेत्र में महावितरण के जारीदा वितरण केंद्र अंतर्गत बिजली आपूर्ति वाले 50 गांवों को सुचारू बिजली उपलब्ध कराने के लिए यह नया 33केवी उपकेंद्र स्थापित किया गया। 5 एनवीए की क्षमता वाले इस उपकेंद्र को 33केवी वाहिनी द्वारा 220 केवी मध्य प्रदेश के कोयलारी उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाएगी, लेकिन 33केवी उपकेंद्र और वाहिनी का कुछ क्षेत्र वन्य जीवन संरक्षण कानून (डब्ल्यूसीएल) व वन संरक्षण कानून (एफसीए) अंतर्गत आने से मंजूरी का प्रस्ताव फॉरेस्ट को भेजा गया।
पालक मंत्री बावनकुले ने इस संदर्भ में राष्ट्रीय वन्य जीवन बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी और पर्यावरण मंत्रालय सलाहकार समित के साथ दिल्ली में बैठक ली। जिसमें वन संरक्षण कानून अंतर्गत जारीदा के 33केवी उपकेंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
Created On :   30 April 2025 1:46 PM IST