Amravati News: उद्योग क्षेत्र में 78 एमओयू, 2087.31 करोड़ का निवेश, 5309 रोजगार सृजन

उद्योग क्षेत्र में 78 एमओयू, 2087.31 करोड़ का निवेश, 5309 रोजगार सृजन
  • उद्योग विभाग ने किया दावा एक्सपोर्ट पर मार्गदर्शन
  • विशेषज्ञों ने किया नए अवसर
  • एक्सपोर्ट पर मार्गदर्शन

Amravati News लंबे समय बाद उद्योग क्षेत्र में खुशखबरी मिली है। मंगलवार को अमरावती विभाग स्तरीय निवेश शिखर परिषद में 78 उद्योजकों ने 2087.31 करोड़ के सामंजस्य करार (एमओयू) किए है। जिससे अमरावती जिले में भविष्य में 5309 से अधिक रोजगार सृजन होने का दावा उद्योग विभाग की ओर से किया गया। उद्योग आयुक्त (विकास) दीपेंद्रसिंह कुशवाह और संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल की प्रमुख उपस्थिति में ग्रैंड महफिल में उद्योजकों और व्यवसायियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।

शिखर परिषद में विभिन्न उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने निवेश के नये अवसर, ओडीओपी, एक्सपोर्ट को लेकर मार्गदर्शन किया। एमआईडीसी के विभागीय अधिकारी प्रशांत पडलकर, एमआईडीसी एसोसिएशन अध्यक्ष किरण पातुरकर, एलडीएम श्याम कुमार शर्मा, नोडल आफिसर किशोर गिरोला, संकेत निनावे, अनिरुद्ध ब्रह्मा, मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, आकाश ढगे ईवाई कन्सल्टंट, कपिल देव इंडिया पोस्ट समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी के अलावा जिले के उद्योजक व प्रमुख व्यवसायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सिर्फ कागजों पर सीमित ना रहे : सिर्फ कागजों पर ही सीमित ना रहकर प्रत्यक्ष निवेश कर उत्पादन शुरू करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने की पहल करें। क्षमता पहचान कर निवेश के नये अवसर खोजें। उद्योगों के लिए जिले का वातावरण अत्यंत पोषक है। उद्योजकों की हर सं‌भव मदद के लिए प्रशासन तैयार है।- श्वेता सिंघल, संभागीय आयुक्त

टेक्सटाइल क्षेत्र में अमरावती का नाम : उद्योग बढ़ाने के लिए पोषक वातावरण और जिले के औद्योगिक विकास के उद्देश्य से यह शिखर परिषद ली गई। अमरावती का नाम टेक्सटाइल क्षेत्र में अग्रणी है। पीएम मित्रा टेक्स्टाइल पार्क शुरू हो रहा है। विमान सेवा भी अब उपलब्ध होने जा रही है। - सौरभ कटियार, कलेक्टर

Created On :   12 March 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story