Amravati News: तो अमरावती शहर में 3 दिन छोड़कर नलों से होगी जलापूर्ति

तो अमरावती शहर में 3 दिन छोड़कर नलों से होगी जलापूर्ति
  • मौजूद पानी 130 एमलडी , मांग 252 की
  • इतनी जलापूर्ति करने में जर्जर पाइप लाइन फूट सकती है

Amravati News शहर वासियों की पानी की बढ़ती मांग को पूर्ण करने में मजीप्रा नाकाम हुई है। वर्तमान में अमरावती शहर को एक दिन बाद जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन कुछ दिनों में अमरावती शहर में 3 दिन बाद नल आया करेंगे। बुधवार को इसके साफ संकेत देते हुए मजीप्रा के उप अभियंता संजय लेवरकर ने बताया कि 130 एमएलडी जल उपलब्ध है, लेकिन मांग 252 एमएलडी पर पहुंच जाने के कारण यह नौबत आन पड़ी है। जिससे अमरावती शहरवासियों की प्यास बुझा रहे शुद्ध पेयजल के लिए अब तरसना पड़ सकता है।

पाइप लाइन बदलने में लगेंगे दो साल : मजीप्रा के अनुसार अमरावती शहर को जिस प्रकल्प से जलापूर्ति की जा रही है। उस अपर वर्धा (सिंभोरा) डैम में फिलहाल 52 प्रतिशत जलभंडार है। इस पर्याप्त जल संचय के बावजूद शहर वासियों को रोजाना पर्याप्त जलापूर्ति करने में पुरानी हो चुकी जर्जर पाइप लाइन सक्षम नहीं है। जिसके कारण अमरावती-बडनेरा शहर को जलापूर्ति करने के लिए पुरानी पाइप लाइन की क्षमता के अनुसार डैम से डेली 130 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। इतना पानी शहर वासियों की डिमांड पूर्ण करने में सक्षम नहीं हो रहा है, लेकिन मजीप्रा विवश है। क्योंकि 130 एमएलडी से अधिक जलापूर्ति करने पर पुरानी पाइप लाइन फूटने का डर है। यदि पाइप लाइन फूट जाती है तो उसकी मरम्मत में 10-15 दिन बीत जाएंगे। फलस्वरूप इतने दिनों तक अमरावती और बडनेरा शहर प्यासा रह जाएगा। इसके पहले भी जर्जर पाइप लाइन फूटने से शहर में 8 दिनों का जलापूर्ति ठप पड़ गई थी। इसलिए जर्जर पाइप लाइन के मद्देनजर जितना पानी आ रहा है।

उसका नियोजन कर अमरावती-बडनेरा शहर को जलापूर्ति की जा रही है। जिसमें अमरावती शहर को एक दिन बाद और बडनेरा शहर को 3 दिन बाद जलापूर्ति की जा रही है। नल छोड़े जा रहे हैं। दूसरी ओर शहर में प्रति माह 3 से 4 हजार नए कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है। जिससे पानी की बढ़ती डिमांड को पूर्ण करना अब मजीप्रा के बस से बाहर हो गया है। इस पर उपाय के तौर पर सिंभोरा से अमरावती तक लोहे की नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। जो दो वर्षों में पूरा होगा। तब तक कोई चारा नहीं है। इसलिए सभी नागरिक पानी का उपयोग संभल कर करें, और अधिक से अधिक पानी स्टोर कर रखें। यह आह्वान मजीप्रा बार-बार किया जा रहा है।

मौजूद पानी 130 एमलडी , मांग 252 की, लेकिन इतनी जलापूर्ति करने में जर्जर पाइप लाइन फूट सकती है।

Created On :   27 March 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story