Amravati News: सीएम का वादा, जिला विकास के लिए बजट देंगे ज्यादा : बावनकुले

सीएम का वादा, जिला विकास के लिए बजट देंगे ज्यादा : बावनकुले
  • पुलिस थानों की संख्या बढ़ाने सत्र में करेंगे पुनरावलोकन
  • सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास प्रारूप दें

Amravati News जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वादा किया है कि अमरावती जिला विकास में विभाग वार बजट की कमी नहीं होने देंगे। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास प्रारूप प्रस्तुत करें। इसे पूरा करने हम कटिबद्ध है। अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नये पुलिस थानों के सृजन को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में पालक मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में जितने भी शहर और ग्रामीण भागों में पुलिस थानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को मिला है।

उस दिशा में विधान मंडल के अगले सत्र में पुलिस थानों का पुनरावलोकन किया जाएगा। जिला का पालकतत्व संभालने के बाद शुक्रवार को दूसरी बार अमरावती दौरे पर पहुंचे बावनकुले ने दोपहर 1 बजे सरकारी विश्राम गृह में पत्र वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मापदंड़ों में अयोग्य करार दी जाने वाली लाडली बहनों को शासन की ओर से दी गई किश्तों की राशि वापस नहीं ली जाएंगी। मुख्यमंत्री फडणवीस भी इस बारे में पहले ही स्पष्ट कर चुके है। जिले में कुल 188 करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बाद भी उद्देश्य पूर्ति नहीं हो पाने के दैनिक भास्कर के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

आलाकमान तक बात पहुंचाएंगे मंत्रिपद क्यों नहीं दिया? : विधान सभा चुनाव में अमरावती जिले में पहली बार भाजपा को इतने बड़े पैमाने पर सर्वाधिक सीटें मिलने के बाद भी मंत्रिपद से वंचित रखे जाने के प्रश्न पर बावनकुले ने उत्तर दिया कि पत्रकारों के इस प्रश्न को पार्टी आलाकमान तक पहुंचाएंगे।

सभी शौचालयों का संचालन मनपा करे : शहर में 6 स्थानों पर ढाई करोड़ की लागत से बनाए आकांशी शौचालयों का संचालन मनपा की निधि से करने के निर्देश पालकमंत्री चंद्रकांत बावनकुले ने निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को दिए। मनपा ने शहर के मुख्य चौराहे पर स्थापित किये फायबर निर्मित आकांशी शौचालयों का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। अब तक मनपा का एक भी पब्लिक टॉयलेट प्रोजेक्ट सक्सेस नहीं हो पाया है।

खबरों पर एक्शन ले प्रशासन, तीन घंटे में आदेश जारी : मीडिया की शिकायत पर राज्य के राजस्व मंत्री बावलकुले ने जिला प्रशासन को आदेश जारी किए कि किसी भी विषय में अखबारों में प्रकाशित खबरों पर कलेक्टर, आयुक्त, सीईओ समेत संबंधित विभाग प्रमुख तुरंत एक्शन लें। इस बारे में पालक मंत्री कार्यालय की ओर से नियमित फॉलोअप लेकर समीक्षा करने की जानकारी भी उन्होंने दी। पालक मंत्री के निर्देशानुरुप जिलाधीश कार्यालय की ओर से निवासी उप जिलाधिकारी अनिल भटकर ने तीन घंटे में ही अपरान्ह 4.40 बजे लिखित आदेश जारी किए। जिसमें अखबारों में प्रकाशित खबरों पर तुरंत स्पष्टीकरण देना अब संबंधित विभाग के लिए अनिवार्य होगा।


Created On :   22 Feb 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story