Amravati News: पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, किया आत्महत्या का दिखावा

पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, किया आत्महत्या का दिखावा
  • पति को वरली मटका, जुआ खेलने की आदत है
  • खेत बेचा, झगड़े के कारण दिया वारदात को अंजाम
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Amravati News जिले के चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के तहत शिरजगांव बंड में पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी गला घोंटकर हत्या की और बाद में आत्महत्या का दिखावा किया। मृत महिला का नाम मेघा बाबूराव काले (40, शिरजगांव बंड) बताया गया है। यह घटना रविवार को सुबह प्रकाश में आई और देर रात मृत महिला के चचेरे भाई सचिन प्रभाकर अढाऊ (36, आष्टोली) की शिकायत पर पुलिस ने पति बाबूराव ज्ञानेश्वर काले (52, साईंनगर, चांदुर बाजार) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार सचिन अढाऊ ने थाने में रविवार रात शिकायत दर्ज कराई कि वह खेती काम करता है और उसके तीन सगे चाचा हैं। जिसमें भास्करराव की पिछले वर्ष मौत हो गई। उन्हें तीन बेटियां है। उनकी सबसे छोटी बेटी मेघा का चांदुर बाजार निवासी बाबूराव काले के साथ विवाह हुआ था। उनके विवाह को 12 वर्ष हुए हंै। पति बाबूराव काले खेती काम करता है। उसे वरली मटका, जुआ खेलने की आदत है। उसी कारण बाबूराव ने अपना खेत बेच डाला।

23 फरवरी को सुबह 8 बजे के दौरान सचिन के चचेरे भाई चेतन अढाऊ ने फोन कर सचिन को बताया कि मेघा की मौत हो गई और चांदुर बाजार के सरकारी अस्पताल में उसका शव रखा है। खबर मिलते ही सचिन ने अमरावती से चांदुर बाजार जाकर लाश को देखा तब उसके गले पर लाल निशान दिखाई दिए। जिससे सचिन को संदेह हुआ। डॉक्टर ने मेघा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। इर्विन अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया।

सिर पर वार किया : चांदुर बाजार के पीएसआई ने घटना की प्राथमिक जांच की। मेघा के सिर पर किसी वस्तु से वार कर हाथ से उसका गला दबाया गया। और उसे जान से मार दिया गया। यह बात डॉक्टरों की जांच में सामने आई । मेघा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी गला दबाने से मौत होने की बात स्पष्ट हुई है।

मकान भी बेचना चाहता था : मेघा की मृत्यु के मामले में पुलिस ने धारा 103 (1), 85 के तहत मामला दर्ज कर रविवार देर रात उसके पति बाबूराव काले को गिरफ्तार किया। खेत बेचने के बाद बाबूराव अपना मकान भी बेचना चाहता था। लेकिन पत्नी मकान बेचने का विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पिछले एक सप्ताह से झगडे़ हो रहे थे। ऐसा शिकायत में कहा गया है।


Created On :   25 Feb 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story