Amravati News: काम लटकाने वाले ठेकेदारों से 2.44 करोड़ का जुर्माना वसूलेंगे

काम लटकाने वाले ठेकेदारों से 2.44 करोड़ का जुर्माना वसूलेंगे
  • जल जीवन मिशन पर विधायक राजेश वानखड़े के सवाल पर मंत्री का जवाब
  • 105 गांवों में पेयजल को लेकर लापरवाही पर भड़के

Amravati News जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्य में ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मामले में अपनी आवाज बुलंद कर विधान मंडल के बजट सत्र में तिवसा के विधायक राजेश वानखड़े ने सदन का ध्यान खींचा। पेयजल जैसे ज्वलंत प्रश्न को लेकर लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर प्रतिदिन 55 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपए का जुर्माना वसूल करने की घोषणा जलापूर्ति मंत्री ने की। जिससे अब योजना का कार्य गति पकड़ने की उम्मीद है।

जिले के अचलपुर, चांदूर बाजार, भातकुली और अमरावती तहसील के 105 गांवों में वृद्धिंगत जलापूर्ति योजना जल जीवन मिशन-2022-23 के अंतर्गत मंजूर की गई थी। इस योजना में तिवसा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 44 गांवों को पेयजल की सुविधा मिलने वाली थी।

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा किए गए अनुबंध के अनुसार यह योजना जनवरी 2025 तक देखभाल व मरम्मत समेत पूर्ण करना नियोजित था। लेकिन अभी तक योजना की भौतिक प्रगति सिर्फ 52 प्रतिशत और आर्थिक प्रगति सिर्फ 60 प्रतिशत पहुंच पाई है। ठेकेदार ने निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरते जाने से काम पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि नागरिक शुद्ध पेयजल की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। निर्माण कार्य में इतनी लापरवाही होने के बाद भी विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर ध्यानाकर्षण सूचना के तहत मुद्दा उपस्थित करते हुए राजेश वानखड़े ने सदन से जानना चाहा कि इस लापरवाही के मामले में अधीक्षक अभियंता और ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई होगी क्या?

Created On :   26 March 2025 7:19 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story