Amravati News: एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 5.34 लाख की ठगी

एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 5.34 लाख की ठगी

    Amravati News फ्रेजरपुरा पुलिस ने शहानुर बिल्डिंग आशियाना क्लब निवासी संतोष डाबेराव की बेटी को एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 5 लाख 34 हजार रुपए से ठगनेवाले मुंबई निवासी आरोपी दीपक खांडूकडव, गणेश नारायण तथा ओम मुनी गीरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना 8 से 28 अक्टूबर 2024 के बीच की है।

    संतोष डाबेराव अमरावती ग्रामीण पुलिस में नियंत्रण कक्ष में पुलिस निरीक्षक के रूप में सेवारत हंै। 8 अक्टूबर को उन्हें समवेदना सर्विस नामक प्रतिष्ठान से फोन कर उक्त तीनों आरोपियों ने उनकी बेटी का एडमिशन एमबीबीएस में करवाने का झांसा देकर 24 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने बेटी को प्रवेश दिलाने के लिए अभी तक 5 लाख 34 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से दिए।

    चोरी की दो घटनाओं में 6.66 लाख का माल साफ : शहर पुलिस आयुक्तालय के फ्रेजरपुरा और बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की दो घटनाओं में चोरों ने नकद, आभूषण, लैपटॉप सहित लगभग 6 लाख 66 हजार रुपए का माल साफ कर दिया। मंगलवार को दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया।

    फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के विमको टावर क्षेत्र निवासी मोहम्मद अतीक मोहम्मद जुनेद 6 फरवरी को पत्नी सहित मुंबई गए थे। वहां से वापस आने पर उनके घर का दरवाजा टूटा दिखा। चोर ने नकद डेढ़ लाख रुपए तथा चांदी के चार सिक्के और लैपटॉप सहित 1 लाख 80 हजार का माल चुरा लिया।

    वहीं बडनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के घर को 8 से 10 फरवरी की रात अज्ञात चोर ने निशाना बनाते हुए लोहे की अलमारी से सोने के मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, मां के उपचार के लिए निकाल कर रखे गए नकद 3 लाख रुपए सहित कुल 4 लाख 86 हजार रुपए का माल चुरा लिया। महिला की शिकायत पर मंगलवार को बडनेरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Created On :   12 Feb 2025 11:16 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story