- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दिनदहाड़े सेंधमारी करने वाले को...
Amravati News: दिनदहाड़े सेंधमारी करने वाले को लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा

Amravati News दर्यापुर शहर के रेलवे स्टेशन के पास सांगलूदकर नगर में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक घर में दिनदहाड़े सेंधमारी का प्रयास करने वाले को नागरिकों ने ही दबोचकर पुलिस के हवाले किया। कुछ दिनों से बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग त्रस्त हो गए हैं, ऐसे में अब चोरों को खुद ही दबोचने आगे आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सांगलूदकर नगर निवासी सत्यपाल सिंह धनावत बुधवार सुबह 8:45 बजे घर में ताला लगाकर पत्नी व बच्चों के साथ शहर के राठीपुरा स्थित महादेव मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। वे दर्शन कर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला व कुंडी टूटी हुई थी। उन्होंने तुरंत घर में जाकर निरीक्षण किया तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति घर की पिछली दीवार से कूदकर भाग रहा है।
इस दौरान गृहस्वामी सत्यपाल सिंह ने शोर मचाया तो मोहल्ले के तीन-चार लोगों ने भाग रहे चोर का पीछा किया। थोड़ी ही दूरी पर रेलवे फाटक पर अज्ञात चोर को पकड़ लिया। इसके तुरंत बाद धनावत ने 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस तुरंत पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया। सत्यपाल सिंह धनावत ने दोपहर में पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी के आरोपी फिरोज खान साहेब खान (35) पुसद, यवतमाल निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे चोरी की कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना पुलिस ने जताई।
पंचायत समिति कार्यालय से कम्प्यूटर चुराया : दर्यापुर के पंचायत समिति कार्यालय में खिड़की का शीशा तोड़कर चोरों ने सीपीयू चुरा लिया। चोरी की यह घटना 3 मार्च को शाम 6 से रात 9.45 बजे के बीच हुई। दर्यापुर पंचायत समिति के अधीक्षक नंदकुमार जाधव (34,श्री कॉलोनी) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी गए सीपीयू का मूल्य 10 हजार रुपए आंका गया है।
Created On :   6 March 2025 3:37 PM IST