Amravati News: छात्रों का रिसर्च अपने नाम से कर दिया प्रकाशित, शिकायत से बवाल

छात्रों का रिसर्च अपने नाम से कर दिया प्रकाशित, शिकायत से बवाल
  • नुटा अध्यक्ष पर बौद्धिक संपदा चुराने का आरोप
  • कुलगुरु से की शिकायत

Amravati News प्राचार्यों के सबसे बड़े संगठन नुटा के अध्यक्ष तथा अमरावती विवि के व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी पर बौद्धिक संपदा की चोरी का आरोप लगा है। छात्रों द्वारा किया हुआ अनुसंधान (रिसर्च) स्वयं के नाम प्रकाशित कर संशोधन नैतिकता का उल्लंघन किया गया है।

यह संगीन आरोप संगाबा विवि में रसायनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कुलगुरु और बियानी कॉलेज के प्राचार्य को दी शिकायत में किया है। डॉ.प्रसाद की शिकायत के अनुसार डॉ.रघुवंशी ने अपने पीएचडी छात्रों के रिसर्च और जानकारी का गैर इस्तेमाल किया। छात्रों द्वारा किया रिसर्च स्वयं के नाम से प्रकाशित कर झूठी शैक्षिक प्रतिष्ठा पाई है। इसलिए उन पर छात्र और विवि से विश्वासघात के लिए बीएनएस की धारा 316, संशोधन जानकारी का गैर इस्तेमाल कर उसका निजी इस्तेमाल के लिए धारा 309 और शैक्षिक जालसाझी के जुर्म में धारा 316(2) के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

रिसर्चकर्ताओं में आक्रोश: खुलासे से रिसर्चकर्ताओं में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। रिसर्च में पारदर्शिता, नीतिमत्ता और प्रामाणिक संशोधन पर भी सवाल उपस्थित किये जा रहे हैं। कुलगुरु से की लिखित शिकायत में कहा कि डॉ. प्रवीण रघुवंशी द्वारा किये सभी संशोधन वापस लिए जाएं। उन सभी रिसर्च की पड़ताल करें। सभी शैक्षिक तथा प्रशासकीय पदों से निलंबित किया जाये। कुलगुरु डॉ. मिलिंद बाराहाते इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। इस ओर सभी का ध्यान लगा है। यह विषय विवि की अधिसभा में भी जोरो-शोरों से उपस्थित होने की संभावना है।

शिकायत करने की आदत : मेरे सभी रिसर्च सही हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन्होंने यह मुद्दा उपस्थित किया है, उन्हें शिकायत करने की आदत है। उनके खिलाफ दाखिल मुकदमों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। -डॉ. प्रवीण रघुवंशी, नुटा अध्यक्ष

सभी शिकायतों पर ठोस कार्रवाई : विवि के रसायनशास्त्र विभाग प्रमुख के नाते संशोधन में गड़बड़ियों को उजागर करना मेरी जवाबदेही है। जहां गड़बड़ी पाई जाती है, उस मामले की शिकायत करना और संबंधितों पर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई का प्रस्ताव देना मेरी ड्यूटी है। अब तक जितनी भी शिकायतें की हंै, उन सभी मामलों में उचित कार्रवाई हुई है। अब की बार भी वहीं होगा। -डॉ. राजेंद्र प्रसाद, शिकायतकर्ता


Created On :   13 March 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story