Amravati News: भातकुली क्रॉसिंग पर अंडर पास का निर्माण पहुंचा पुलिस थाने

भातकुली क्रॉसिंग पर अंडर पास का निर्माण पहुंचा पुलिस थाने
  • लोनिवि ने की शिकायत
  • 70 मीटर अतिरिक्त खोदी सड़क
  • काम कुछ समय तक रुका रहेगा

Amrawati News अमरावती-भातकुली राज्य मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा भातकुली क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इस अंडर पास के डिजाइन (नक्शा) को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य करने से पहले लोकनिर्माण विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य है। लेकिन रेलवे विभाग ने ऐसा नहीं किया। जिससे यह निर्माण कार्य तत्काल रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता तुषार काले ने खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन में शिकायती पत्र दिया है अौर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

अमरावती से भातकुली राज्य मार्ग-280 पर नरखेड़ रेल मार्ग की भातकुली क्रॉसिंग नं.4 पर अंडर पास का निर्माण कार्य पिछले लगभग एक माह पहले शुरू हुआ। रेलवे क्रॉसिंग बंद कर रेल विभाग ने 27 दिसंबर 2024 से यहां बकायदा सूचना फलक लगाकर निर्माण कार्य भी शुरू किया, किंतु अब लोक निर्माण विभाग ने इस निर्माण कार्य को लेकर एनओसी नहीं लिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। रेलवे के अभियंता सुनील वासेकर को भी मौके पर बुलाया था। उनका कहना रहा कि अमरावती जिलाधिकारी ने उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया है। जब जिलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया है तो लोक निर्माण विभाग की अनुमति लेना जरूरी नहीं रहता। इसी बीच, लोक निर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता तुषार काले ने उनके विभाग के अनुमति लिए बगैर काम शुरू न करने की मांग रेल विभाग से की।

उनका कहना रहा कि रेल अधिकारियों ने अमरावती लाेक निर्माण विभाग काे केवल दो लाइन का पत्र देकर अनुमति मांगी। पत्र के साथ किसी भी प्रकार का नक्शा और प्रकल्प की विस्तृत रिपोर्ट नहीं दी गई। 2 जनवरी को प्रत्यक्ष निर्माण कार्य पर समीक्षा किए जाने पर पाया गया कि रेल अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की लोक निर्माण विभाग की अनुमति नहीं ली है। वहीं रामा साहुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर अमरावती की दिशा में लगभग 70 मीटर जमीन बगैर अनुमति खोद डाली है। यह बात काफी गंभीर है। यह मार्ग राज्य मार्ग दर्जे का है। यहां 12 माह लगाातार यातायात रहता है। अब अमरावती-भातकुली मार्ग पर बनाए जा रहे अंडर पास का काम अब कुछ समय तक रुका रहेगा।

जिलाधिकारी ने दी अनुमति : रेल विभाग की ओर से भातकुली मार्ग पर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले जिलाधिकारी से अनुमति ली थी। जिसके बाद ही रेल विभाग ने निर्माण कार्य शुरू किया।

राज्य मार्ग लोनिवि के अधीन होने से एनओसी जरूरी : भातकुली रेलवे क्रॉसिंग स्टेट हाईवे पर आता है। जिससे हमारे अधिकार में आता है। रेल विभाग को काम शुरू करने से पहले हमारी अनुमति लेना अनिवार्य था। नियमानुसार हमारी ही नहीं, टेलीफोन, महावितरण यहां तक कि वहां से यदि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की पाइप लाइन गई है तो मजीप्रा की भी एनओसी लेना अनिवार्य है। हमारी एनओसी नहीं लेने से हमने काम रोकने की शिकायत की है। - तुषार काले, उपविभागीय अभियंता, लोनिवि - सुनील वासेकर, अभियंता रेलवे

Live Updates

  • 22 Jan 2025 11:58 AM IST

    भातकुली क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण

    अमरावती-भातकुली राज्य मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा भातकुली क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इस अंडर पास के डिजाइन (नक्शा) को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य करने से पहले लोकनिर्माण विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य है। लेकिन रेलवे विभाग ने ऐसा नहीं किया। जिससे यह निर्माण कार्य तत्काल रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता तुषार काले ने खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन में शिकायती पत्र दिया है अौर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Created On :   22 Jan 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story