Amravati News: बेलोरा एयरपोर्ट से अलायन्स एयर 30 को करेगी उड़ान की ट्रायल

बेलोरा एयरपोर्ट से अलायन्स एयर 30 को करेगी उड़ान की ट्रायल
  • 20 अप्रैल से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नियमित फ्लाइट
  • एमएडीसी प्रमुख स्वाति पांडे से मिले विधायक राणा

Amravati News बेलोरा (अमरावती) एयर पोर्ट से रविवार 30 मार्च को अलायन्स एयर ट्रायल उड़ान करेंगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों बेलोरा एयर पोर्ट का शुभारंभ होगा। संभवत: 20 अप्रैल से अलायन्स एयर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अमरावती-मुंबई और मुंबई-अमरावती फ्लाइट नियमित रूप से शुरू करेंगी।

शुक्रवार को महाराष्ट्र एयर पोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) की प्रमुख व्यवस्थापकी संचालक स्वाति पांडे से मिलने के बाद विधायक रवि राणा ने यह जानकारी साझा की। एमएडीसी की ओर से उन्हें बताया गया कि अलायन्स एयर बेलोरा एयर पोर्ट से एटीआर-72 सीटर विमान उड़ाएगी।

टिकट की कीमत तय नहीं : अमरावती से मुंबई और मुंबई से अमरावती के बीच सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू करने जा रही अलायन्स एयर ने प्रति टिकट की कीमत क्या रखी हंै। इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अलायन्स एयर द्वारा एयर पोर्ट पर अपने स्टाफ की नियुक्ति की तैयारियां की जा रही है। यह भी बताया गया कि बेलोरा एयर पोर्ट पर लॉस नहीं रहेगा।

Created On :   22 March 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story