Amravati News: अमरावती शहर में 5 हजार बांग्लादेशी रोहिंग्या रह रहे : सोमैया

अमरावती शहर में 5 हजार बांग्लादेशी रोहिंग्या रह रहे : सोमैया
  • भाजपा नेता किरीट फिर आए अमरावती
  • एसपी व तहसीलदार से की मुलाकात

Amravati News अंजनगांव सुर्जी शहर में 1200 बांग्लादेशी रोहिंग्या रहने का दावा कर करीब 15 दिन पहले अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करनेवाले भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया मंगलवार को सुबह अचानक अमरावती शहर में दाखिल हुए। उन्होंने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से मुलाकात कर अंजनगांव सुर्जी में दाखिल की गई शिकायत पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की? इसकी जानकारी ली।

इस समय अंजनगांव सुर्जी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सिध्देश्वर धुमाल भी उपस्थित थे। उसके बाद सोमैया तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां अमरावती शहर में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या के जन्म दाखिले की जांचपडताल बाबत जानकारी ली। अधिकारियों से बैठक के बाद सोमैया ने मीडिया को बताया कि अंजनगांव के बाद अब अमरावती शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या उनके निशाने पर हैं। सोमैया ने दावा किया कि अमरावती में 5 हजार कांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं। जिनकी उम्र 50, 60, 70 वर्ष की होने के बाद भी उन्होंने अब तक अपने जन्म दाखिले क्यों नहीं बनाए थे। उन्हें अभी ही जन्म के दाखिले बनाने की जरूरत कैसे पड़ी। इस तरह के प्रश्न उपस्थित किए।

गाडगेनगर में 6 लोगों पर मामला दर्ज : भाजपा नेता किरीट सोमैया मंगलवार को सुबह अमरावती पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही सोमवार को रात 11 बजे अमरावती तहसील कार्यालय की ओर से 6 लोगों के जन्म दाखिले के लिए दिए हुए सबूतों में छेड़छाड़ पाए जाने बाबत एफआईआर दर्ज की। इस एफआईआर पर गाडगेनगर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 336 (3), 340 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज किए लोगों में आरिफ रहमान खान (चपराशीपुरा), रहीम खान नियामत खान (बडनेरा, वार्ड नं. 15), सैयद युसुफ सैयद कादर (मोमिनपुरा, बडनेरा), मो. निजामोद्दीन मो. हनिफ मुल्ला (बडनेरा), जमील खां कालम खां (नमुना मस्जिद) व छाया नगर परिसर में रहनेवाली एक महिला का समावेश है। पुलिस थाने में नायब तहसीलदार टीना चव्हाण ने यह शिकायत दर्ज कराई।

137 ठिकानों की जांच में 808 मिले : शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी से शिकायत कर अमरावती शहर में बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी रहने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की थी। मंगलवार को पत्रकार परिषद में बांग्लादेशियों के मुद्दे पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने बताया कि पिछले माह उन्होंने नांदगांव पेठ व अमरावती के विविध गारमेंट्स व ज्वेलरी में काम करनेवाले संदिग्धों की जांच की। इस दौरान 137 ठिकानों की जांच में 808 लोग मिले हैं। जल्द ही पुलिस का एक दल उनके कागजातों की जांचपड़ताल के लिए उनके बताए गए पते पर जाएगा। पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि अब सभी व्यापारियों को नोटिस दिया है कि उनके यहां काम पर रखनेवाले कामगारांे को बगैर जांचपड़ताल के काम पर न रखें।

कार्रवाई शुरू होते ही अनेक शहर से भागे : 22 जनवरी से शहर पुलिस आयुक्तालय के दल ने नांदगांव पेठ एमआईडीसी मेंं स्थित अंबा लैंड के गारमेंट्स की कंपनी में काम करनेवाले बांग्लादेशियों के आधार कार्ड की जांच शुरू की थी। इसी दौरान 25 जनवरी को "दैनिक भास्कर' में खबर प्रकाशित की थी कि 24 जनवरी को सुबह बडनेरा रेलवे स्टेशन से जानेवाली समरसता ट्रेन व शालिमार एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर करनेवाले यात्रियों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी थी और संभावना जताई थी कि पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियोंं की जांच शुरू करते ही अनेकोंं कांग्लादेशी यहां से भाग निकले। मंगलवार को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने बताया कि उनकी जांचपड़ताल शुरू करने के बाद कुछ व्यापारियों ने बताया था कि उनके यहां काम करनेवाले अनेक लोग अब नहीं आ रहे। जिससे उनके भागने की संभावना है।


Live Updates

  • 19 Feb 2025 10:47 AM IST

    किरीट सोमैया अचानक अमरावती में दाखिल हुए

    अंजनगांव सुर्जी शहर में 1200 बांग्लादेशी रोहिंग्या रहने का दावा कर करीब 15 दिन पहले अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करनेवाले भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया अचानक अमरावती शहर में दाखिल हुए। उन्होंने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से मुलाकात कर अंजनगांव सुर्जी में दाखिल की गई शिकायत पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की? इसकी जानकारी ली।

Created On :   19 Feb 2025 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story