- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में वन विभाग ने 5 लाख का...
Amravati News: अमरावती में वन विभाग ने 5 लाख का अवैध लकड़ा किया जब्त

- हरे-भरे वृक्षों की धड़ल्ले से कटाई
- नीम, बबूल, आम, महारुख, आवला, पीपल, नीलगिरी सहित अन्य प्रजातियों के वृक्षों के लकड़े रखे थे
Amravati News तहसील क्षेत्र अंतर्गत जमापुर परिसर, मोहमद्दिया प्लॉट और एक अन्य खुले प्लॉट में लाखों का अवैध लकड़ा स्टोर रहने की जानकारी पर वनविभाग की टीम ने की कार्रवाई में 5 लाख रुपए का अवैध लकड़ा जब्त किया। यहां से नीम, बबूल, आम, महारुख, आवला, पीपल, नीलगिरी सहित अन्य प्रजातियों के वृक्षों के लकड़े बड़ी मात्रा में स्टॉक कर रखे थे। पूछताछ में स्पष्ट हुआ
तहसील क्षेत्र में इन दिनो हरे भरे पेड़ो की अवैध रूप से कटाई का गोरख धंधा जोरों पर है। चांदूर बाजार, सिरजगांव बंड, जमापुर, सिरजगांव कस्बा के कई छोटे-बड़े लकड़ा तस्कर इस गोरख धंधे में लिप्त है। जो वनविभाग की नाक के नीचे से धडल्ले से पेड़ों की कटाई कर अवैध रूप से लाखो रुपए कमाने का गोरखधंधा चला रहे हैं। गुरुवार को हुई कारवाई को मुख्य वनसंरक्षक ज्योति बैनर्जी, उपवनसंरक्षक धैर्यशील पाटील, विभागीय वन अधिकारी किरण पाटील के मार्गदर्शन में सहायक वनरक्षक ज्ञानेश्वर देसाई, वनपरिक्षेत्र अधिकारी एसएच हाते, वनपाल पीएम उमक, वनपाल वी.वी कोवले, एए मंजुलकर, यूएल गणवीर, अमोल पाटील, पीआर अलोकर, जेटी भारती, आरआर थोरात, आरआई बैस के दल ने अंजाम दिया।
विगत दिनों मे बढ़े मामले : विगत पखवाड़े में चांदूर बाजार के साथ साथ अचलपुर तहसील में भी अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों की कटाई का गोरख धंधा उफान पर है।
प्रभारी के भरोसे कामकाज : विगत 15 दिनों से परतवाड़ा वनविभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी का कार्यभार दर्यापुर के वनपाल सुधीर हाते संभाल रहे है। लेकिन कार्यकाल में क्षेत्र में अचानक बढ़ते अवैध कटाई के मामले चिंता का विषय बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दर्यापुर- अंजनगांव में खुली जगहों के साथ साथ सॉमिलो पर अवैध लकड़ो की भरमार देखी जा सकती है।
Created On :   15 March 2025 12:27 PM IST