- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में शराब पीने पैसे नहीं...
Amravati News: अमरावती में शराब पीने पैसे नहीं देने पर पीटा, सदमे में दम तोड़ा

- नकली किन्नर आरोपी को म.प्र से किया गिरफ्तार
- साड़ी पहनकर लोगों के घरों में जाकर मांगता था पैसे
Amravati News शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से उपजे विवाद में एक नकली तृतीय पंथी द्वारा लाठी से पीटे जाने के कारण सदमे के चलते एक 50 वर्षीय व्यक्ति शेख अफसर शेख समद की मौत हो गई। बहिरम से बैतूल रोड पर धुनीवाले बाबा मंदिर के पीछे यह वारदात हुई। शिरजगांव कस्बा पुलिस ने सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज कर हत्यारे दिनेश निरंजन दंडे (24, इंदिरा नगर, करजगांव) को मध्य प्रदेश के गांव जनुना से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी दिनेश दंडे साड़ी पहनकर तृतीय पंथी के भेष में लोगों से पैसे मांगता है। पिछले चार-पांच दिनों से कारंजा बहिरम निवासी शेख अफसर शेख समद को पैसों के लिए तंग कर रहा था। सोमवार 24 मार्च को घटना के दिन रात 10.15 बजे फिर धमक पड़े आरोपी दिनेश ने शेख अफसर को शराब पीने के लिए पैसे मांगे। अफसर ने पैसे देने से मनाई कर दी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोपी ने गालीगलौज करते हुए मंदिर के सामने लाठी से शेख अफसर के बाएं हाथ पर वार किया। जिससे अफसर के हाथ से खून निकल आया। इसके बाद आरोपी दिनेश ने शेख अफसर को धकेलते हुए गुणवंत महाराज मंदिर के पास ले गया।
ग्रामवासी अजय मोहोड ने इसकी सूचना शेख अफसर के भतीजे शेख इरशाद शेख रऊफ (30, कारंजा बहिरम) को दी। शेख इरशाद तुरंत वहां चचा शेख अफसर को खोजने पहुंच गया। उस समय धुनीवाले बाबा मंदिर के पीछे चचा शेख अफसर को आरोपी दिनेश लाठी से मारते हुए दिखा। मेरे चचा को क्यों मार रहे हो, यह पूछने पर आरोपी दिनेश ने बताया कि तुम्हारे चचा ने मंदिर का घंटा चुराया, इसलिए मार रहा हूं। जिसके बाद अचेत अवस्था में शेख अफसर को भतीजे शेख इरशाद ने तत्काल अचलपुर ग्रामीण अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने शेख अफसर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि लाठी से मारपीट के कारण सदमा लगने से शेख अफसर की मौत हो गई।
तृतीयपंथी के भेस में पैसे मांगता है आरोपी : चांदूर बाजार तहसील के गांव करजगांव का रहने वाला आरोपी दिनेश दंडे साड़ी पहनकर तृतीयपंथी के भेस में लोगों से रोजाना पैसे मांगता है। पिछले चार-पांच दिनों से शराब पीने के लिए शेख अफसर से पैसे मांग रहा था। नहीं देने पर विवाद कर लाठी से मारपीट की। जिसके कारण सदमे में शेख अफसर की मौत हो गई। आरोपी को एमपी से पकड़ लिया गया है। -महेंद्र गवई, थानेदार शिरजगांव कस्बा
Created On :   27 March 2025 12:35 PM IST