- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के नॉन टेक्सटाइल पार्क में...
Amravati News: अमरावती के नॉन टेक्सटाइल पार्क में 681 प्लॉट पर अब तक शुरू नहीं हो पाए उद्योग

- विधान मंडल में गूंजा अमरावती के उद्योगों का मुद्दा
- एमआईडीसी के अविकसित प्लॉट को लेकर 15 दिन में समीक्षा बैठक
Amravati News नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआईडीसी के नॉन टेक्सटाइल पार्क में 681 प्लॉट पर अभी तक किसी तरह का कोई उद्योग शुरू नहीं हो पाया है। जिसमें से 48 प्लॉट सरंेडर हो चुके है। विकास के लिए समयावधि जिनकी शेष है। ऐसे 361 प्लॉट शेष हंै। जबकि 272 प्लॉट की विकास करने की समयावधि समाप्त हो चुकी है। इस विषय में अगले 15 दिनों में समीक्षा बैठक ली जाएगी। ऐसी जानकारी देते हुए उद्योग राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक ने सदन को बताया कि अमरावती के नांदगांव पेठ अतिरिक्त एमआईडीसी के मामले में कोई नीति निर्धारित की जाती है तो यह संपूर्ण महाराष्ट्र में लागू होगी।
सिर्फ निवेश के लिए ले रखे प्लॉट : बजट सत्र में चर्चा के दौरान शुक्रवार को विधान परिषद में विधायक श्रीकांत भारतीय ने यह मुद्दा उपस्थित किया। उन्होंने सदन को बताया कि जिले के भातकुली, अचलपुर, मोर्शी समेत अन्य एमआईडीसी में लोगों ने निवेश के लिए प्लॉट लेकर रखे है। 2 वर्षों से अधिक समय बीत जाने पर भी किसी तरह का विकास नहीं किया गया। इस संदर्भ में क्या कार्रवाई की जाएंगी। अमरावती जिले की सभी एमआईडीसी को लेकर संयुक्त बैठक कब ली जाएगी। जिस पर उद्योग राज्य मंत्री ने 15 दिनों में बैठक आयोजित करने का भरोसा दिया।
पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दाम अधिक रहने के कारण कैसे आकर्षित होंगे निवेशक : महाराष्ट्र विधान परिषद में सदस्य के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद शुक्रवार को पहले ही दिन नव निर्वाचित विधायक संजय खोड़के ने सदन में अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में अकेले अमरावती में मंजूर किए पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए नांदगांव पेठ में उपलब्ध कराए जा रहे प्लॉट के दाम अत्याधिक है। जबकि उसी नांदगांव पेठ में राज्य सरकार के इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दाम काफी कम है। देश के सात राज्यों में स्थापित किए जा रहे पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए अमरावती के नांदगांव पेठ में प्लॉट के दाम इतने बेतहाशा रखे जाने के कारण बाहर के वस्त्रोद्योग अमरावती के पीएम मेगा टेक्सटाइल में नहीं आ पाएंगे।
जिससे सरकार को योग्य नीति बनानी होगी। देश के अन्य छह राज्यों में स्थापित किए जा रहे पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के क्या दाम रखे जा रहे है और इसका अध्ययन करना भी जरूरी है। ताकि बाहरी निवेशकों को अमरावती के नांदगांव पेठ में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में आकर्षित हो पाने में मदद मिल पाए। इसके लिए खोड़के ने प्रश्न उपस्थित किया कि इस बारे में सरकार क्या नीतिगत निर्णय लेंगी? यह स्पष्ट करें।
मंत्री बोले अमरावती के लिए गौरवास्पद - इसके जवाब में उद्योग राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक ने सदन को बताया कि वर्ष 2000 में राज्य सरकार ने नांदगांव पेठ में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की। उस समय भूमि अधिग्रहण की कीमत काफी कम थी। जिससे उसी हिसाब से राज्य सरकार के इस टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दाम कम रखे गए, लेकिन 2017 में निकली अधिसूचना के अनुसार पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क महाराष्ट्र में अकेले अमरावती में स्थापित किया जा रहा है। यह अमरावती के लिए गौरवास्पद है। वर्ष 2000 में भूमि अधिग्रहण के रेट और 21 वर्षों बाद के रेट में काफी अंतर है। नये नियमों के अनुसार किसानों को जो मुआवजा दिया गया है। उसके अनुसार ही पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दाम रखे जा रहे है।
आंगनवाड़ी में आहार की जांच : इसी तरह एकात्मिक बाल विकास योजना की ओर से आपूर्ति किए जा रहे घर पहुंच आहार का आंगनवाड़ी स्तर पर वितरण करने के पूर्व कितने प्रतिशत सैम्पल निकाला जाता है। ऐसा प्रश्न भी खोड़के ने उपस्थित किया। जिस पर महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सदन में उत्तर दिया कि वितरण के पूर्व आंगनवाड़ी सेविका व सहायक के समक्ष आहार की जांच की जाती है। कोई दिक्कत पाए जाने पर आहार बदला जाता है।
पुराने टेक्सटाइल पार्क में 290 रुपए वर्ग मीटर और मेगा टेक्सटाइल पार्क में 1580 रुपए के रेट : दैनिक भास्कर ने इस मामले में पता करने पर उद्योग विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार के टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दाम 290 रुपए स्क्वायर मीटर है। जबकि केंद्र सरकार के पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क में प्लॉट के दाम 1580 रुपए वर्ग मीटर रखे जा रहे है। इस तरह प्लॉट के दाम में जमीन-आसमान का अंतर रहने से बहुराष्ट्रीय कंपनियां इस मेगा टेक्सटाइल पार्क में कैसे अपना निवेश करेंगी? यह बड़ा यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया हैै। निश्चित तौर पर अभी से राज्य सरकार को इस दिशा में पहल करना आवश्यक है। ताकि बाहरी निवेशक इस मेगा टेक्सटाइल पार्क की ओर आकर्षित हो पाए। केंद्र सरकार ने अपने इस मेगा टेक्सटाइल पार्क में 10 हजार करोड़ के निवश की घोषणा कर रखी है।
Created On :   22 March 2025 2:52 PM IST