Amravati News: अमरावती के इर्विन की 2 अधिपरिचारिकाओं को स्वास्थ्य उप संचालक का नोटिस

अमरावती के इर्विन की 2 अधिपरिचारिकाओं को स्वास्थ्य उप संचालक का नोटिस
  • दुष्कर्म पीड़ित मासूम से दुर्व्यवहार और इलाज में कोताही महंगी पड़ी
  • उसे तत्काल बेड उपलब्ध नहीं कराया

Amravati News जिला सरकारी अस्पताल (इर्विन) की सरकारी अधिपरिचारिका अंजुम बानो शेख जाबिर और ठेका कर्मी कक्ष सेविका जयमाला तंतरपाडे को स्वास्थ्य सेवा उप संचालक कमलेश भंडारी ने शो-कॉज नोटिस जारी कर 24 घंटे में खुलासा मांगा है। इन दोनों पर सरकारी नागरी सेवा में अनुशासनहीनता की कार्रवाई का भी प्रावधान जारी नोटिस में किया गया है।

स्वास्थ्य सेवा उप संचालक कार्यालय अकोला से इर्विन अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदले के नाम जारी इस पत्र से इर्विन के कर्मियों में खलबली मची है। पत्र में उल्लेख है कि, 18 जनवरी की रात पौने दस बजे एक 6 वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित मासूम को इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में लाया गया था। लेकिन अस्पताल में कार्यरत अधिपरिचारिका अंजुम बानो शेख जाबिर और जयमाला तंतरपाडे ने उसे 3 घंटे तक जमीन पर ही बिठाये रखा।

उसे तत्काल बेड उपलब्ध नहीं कराया। समयपर इलाज शुरू नहीं किया। जिसको लेकर संबंधितों को जवाब-तलब करने पर दोनों कर्मचारी उनसे उलझने लगे और बेवजह परेशान किया। जिससे उस मासूम की जान खतरे में आ गई थी। इस घटना के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है। जिसके लिए संबंधित दोनों अधिपरिचारिकाओं पर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

Created On :   15 Feb 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story