Amravati News: अमरावती के देऊरवाड़ा में खुदाई के दौरान मिला महादेव का प्राचीन मंदिर

  • नक्काशेदार पत्थर की मूर्ति और शिवलिंग देख अभिभूत हुए ग्रामीण
  • गांव के युवकों ने मंदिर खोज निकाला

Amravati News नृसिंह मंदिर के लिए प्रसिद्ध श्रीक्षेत्र देऊरवाड़ा में खेत परिसर में खुदाई के दौरान भगवान महादेव का अत्यंत प्राचीन मंदिर मिला है। इस बारे में गांव के सरपंच और पुलिस पाटील द्वारा पुरातत्व विभाग को सूचित किए जाने की जानकारी मिली है। उत्तर दिशा की ओर बहती पूर्णा नदी, मेघा नदी और गुप्त मानी जाती शारदा नदी से थोड़े अंतर पर एक खेत में मिले करीब दस बाय दस के पुरातन मंदिर में देवी की नक्काशेदार पत्थर की मूर्ति और काले पत्थर का प्राचीन शिवलिंग पाया गया।

आश्चर्य की बात यह है कि गांव के युवकों ने यह मंदिर खोज निकाला है। उनका कहना है कि गांव के बड़े-बुजुर्ग हमेशा यह दावा करते रहे है कि एक जमाने में नदी किनारे मंदिर हुआ करता था। इसी कारण उत्कंठावश गांव के युवाओं ने एक समूह बनाकर खोज शुरू कर दी। नदी से थोड़े ही अंतर पर लगभग तीन-चार फीट खुदाई में चूने से बनी छत नजर आई। जिसके बाद इन युवाओं ने इस छत के चारों कोनों के पास खुदाई की। मंदिर का द्वार दिखा। फिर इसके भीतर की मिट्टी निकाली तो यह प्राचीन मंदिर मिला। बताया जाता है कि गांव के यह युवा इस जगह पर लंबे समय से खुदाई कर रहे थे।

किवदंती है कि जब भगवान विष्णु ने नृसिंह का अवतार लेकर प्रल्हाद के पिता हिरण्यकश्यप का अपने नाखूनों से सीना और पेट फाड़कर वध किया था। तब नृसिंह के नाखूनों से खून धोया नहीं जा रहा था। जिससे नृसिंह ने पूर्णा, मेघा और गुप्त शारदा नदी के संगम में अपने नाखूनों से खून धोने में सफलता पाई थी। तब से देऊरवाड़ा में नृसिंह का मंदिर स्थापित किया गया। संपूर्ण देश में यह पहला नृसिंह मंदिर होने का दावा किया जाता है।

Created On :   21 Feb 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story