Amravati News: आठ जन्म प्रमाण पत्रों के लिए फर्जी दस्तावेज, दो एफआईआर में 8 नामजद

आठ जन्म प्रमाण पत्रों के लिए फर्जी दस्तावेज, दो एफआईआर में 8 नामजद
  • पुलिस केस में बांग्लादेशी-रोहिंग्या का कहीं जिक्र नहीं
  • फर्जी प्रमाण पत्र देने का लगाया था आरोप
  • 27 के दिए थे सबूत

Amravati News अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पांच लोगों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र दिए जाने के मामले में अंजनगांव सुर्जी थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अंजनगांव सुर्जी में 11000 बांग्लादेशी-रोंहिग्या को फर्जी प्रमाण पत्र दिए जाने का आरोप लगाकर दूसरी बार के दौरे में 27 लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र के सबूत भी पेश किए थे। जिससे कलेक्टर सौरभ कटियार द्वारा नियुक्त एसआईटी की जांच में आठ जन्म प्रमाण पत्रों के लिए तहसील कार्यालय को दिए गए कागजात फर्जी होने का तथ्य सामने आने के बाद मंगलवार की देर शाम कुल 8 लोगों पर यह दो एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन पुलिस एफआईआर में बांग्लादेशी अथवा रोहिंग्या का उल्लेख नहीं है।

इन पर मामले दर्ज : अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में पहली एफआईआर एपीआई भास्कर की फरियाद पर दर्ज की गई। अपराध क्रमांक 79 /2025 धारा 318(2),336 (2)336(3)337,340 (32) के तहत केस बनाया गया। जिसमें आरोपी नजराना बी साहेब खां, सैयद करामत अली सैयद नूर, शेख नजीर शेख रशीद , रशीद खान अयान खान और मालन बी शेख रऊफ ऐसे चार लोगों पर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए फर्जी कागजात तैयार कर ‌उसे असली की तरह उपयोग में लाकर शासन के साथ धोखाधड़ी की। दूसरी एफआईआर अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय के नायाब तहसीलदार रवींद्र गोपालराव काले (51) की शिकायत पर दर्ज की गई है। अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 318(2),336 (3),337,340(32 के तहत आरोपी अब्दुल सलीम अब्दुल सत्तार (73, मोट मार्केट, काजीपुरा, अंजनगांव सुर्जी), शेख रऊफ शेख ग्यासोद्दीन (70, अंजनगांव सुर्जी) और किसनराव रामजी नेमाडे (शिवाजी चौक, रुख्मिणी नगर, अंजनगांव सुर्जी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने तहसील कार्यालय में फर्जी दस्तावेज देकर शासन के साथ जालसाजी का यह मामला दर्ज किया गया है।

दो के राशन कार्ड में हेराफेरी, 3 ने दूसरे की टीसी पेश की : भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पुलिस को सबूत के साथ सौंपे कागजातों के आधार पर मंगलवार को 27 में से 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें से दो लोगों ने राशन कार्ड में हेराफेरी की। जबकि तीन लोगों के आवेदन में शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र किसी दूसरे व्यक्ति का पेश किया है। जांच में यह उजागर होने के बाद मामला दर्ज किया गया है। अभी जांच चल रही है। -डॉ. सिद्धेश्वर धुमाल, एसडीपीओ धारणी

तहसीलदार को क्लीन चिट : भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोपों के बाद इस मामले की जांच करने जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने एसआईटी की तीन सदस्यीय व स्थानीय स्तर पर एक और समिति बनाई थी। जिसका अध्यक्ष दर्यापुर के राजस्व उपविभागीय अधिकारी को बनाया था। नगर पालिका के मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हाकर, पुलिस उपविभागीय अधिकारी डॉ सिद्धेश्वर धुमाल, पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी श्रीकिसन खातले को समिति का सदस्य बनाकर सात दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अंजनगांव सुर्जी तहसील कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्र के लिए पेश किए गए कागजातों की एसआईटी के अधिकारियों की जांच में तहसीलदार को क्लीन चिट दी थी।

जांच में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई होगी : पेश किए गए सबूतों के आधार पर एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है। जिसमें जैसे-जैसे जांच में तथ्य सामने आएंगे। वैसे-वैसे कार्रवाई की जाएगी। अभी फिलहाल जांच में पांच मामले सामने आए हैं। जिसमें जन्म प्रमाण पत्र पाने के लिए फर्जी कागजात पेश िकए जाने का तथ्य उजागर हुआ है। जिसके अनुसार अंजनगांव सुर्जी थाने में दो एफआईआर दर्ज की है। तथ्यों के आधार पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। 13 जनवरी और बाद में 6 फरवरी को अंजनगांव सुर्जी पहुंचकर सोमैया ने 27 लोगों के फर्जी दस्तावेजों के सबूत पेश किए थे। -विशाल आनंद, एसपी


Created On :   13 Feb 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story