Amravati News: अमरावती में 8 हजार जन्म प्रमाणपत्र नायब तहसीलदारों ने बनाए

अमरावती में 8 हजार जन्म प्रमाणपत्र नायब तहसीलदारों ने बनाए
  • भाजपा नेता सोमैया ने की रद्द करने की मांग
  • कहा जिलाधिकारी कटियार कर रहे असहयोग
  • केंद्र से की शिकायत

Amravati News केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता कानून लागू करने के बाद जन्म प्रमाणपत्र के लिए अमरावती शहर समेत जिले के अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में लंबी कतारे लगी हुई थी। उस समय प्रशासन की आंखों में धूल झांेक कर अनेकों बांग्लादेशी नागरिकों ने यहां फर्जी जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने का आरोप करते हुए भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अमरावती, अंजनगांव और अचलपुर के तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने संबंधित पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कर फर्जी दाखिलों की जांच करने की मांग की है।

इसी सिलसिले में भाजपा नेता किरीट सोमैया मंगलवार को पांचवीं बार अमरावती दौरे पर आए। मंगलवार को सुबह 11 बजे वे जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 1 घंटा निवासी उप जिलाधीश और आला पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों से चर्चा के बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बताया कि नायब तहसीलदारों की ओर से दिए गए सभी जन्म प्रमाणपत्र रद्द किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमरावती जिले में इस दौरान करीब 15 हजार दाखिले दिए गए। जिसमे 8 हजार प्रमाणपत्र नायब तहसीलदारों के हस्ताक्षर से दिए गए हैं। इन प्रमाणपत्रों को तत्काल रद्द करने की मांग भी उन्होंने की। अमरावती दौरे पर आए किरीट सोमैया ने एसपी विशाल आनंद के साथ शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, निवासी उप जिलाधीश अनिल भटकर, अमरावती के तहसीलदार विजय लोखंडे के साथ चर्चा की।

उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदारों को विलंबित जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का कोई अधिकार नहीं दिया गया है। इस कारण नायब तहसीलदारों की ओर से दिए गए सभी जन्म प्रमाणपत्र पूरी तरह से अवैध हंै। सोमैया के अनुसार अमरावती जिले में अमरावती शहर व अंजनगांव सुर्जी तहसील की ओर से बड़े पैमाने पर विलंबित जन्म प्रमाणपत्र दिए गए हंै। जिसके सबूत भी उन्होंने जिला प्रशासन को सौंपे है। मीडिया से बातचीत में सोमैया ने फिर एक बार अमरावती के जिलाधिकारी सौरभ कटियार पर असहयोग करने का आरोप किया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सौरभ कटियार पूरी तरह से असहयोग कर रहे हंै। जिससे उन्होंने मिनीस्ट्री ऑफ पर्सनल अफेंस आईएएस मंत्रालय से उनकी शिकायत की है।

Created On :   19 March 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story