SSC ने CGL, JE, स्टेनोग्राफर समेत कई एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल किया जारी

Staff Selection Commission revised exam schedule released for CGL, JE, stenographer and other exams
SSC ने CGL, JE, स्टेनोग्राफर समेत कई एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल किया जारी
SSC ने CGL, JE, स्टेनोग्राफर समेत कई एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल किया जारी

डिजिटल डेस्क। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने बुधवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कई रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL), सिलेक्शन पोस्ट फेज-VIII, जुनियर इंजिनियर एंड स्टेनोग्राफर Grade ‘C’ ‘D’ रिक्रूटमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा की है। कैंडिडे्स SSC रिवाइज्ड शेड्यूल को ssc.nic.in पर ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं।

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, बिहार में एग्जाम सेंटर का चयन करने वाले कैंडिडे्स के लिए, SSC जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) पेपर -1 एग्जाम 2019 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। जबकि SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-VIII 2020 की एग्जाम 14 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

बाकी कैंडिडे्स के लिए, SSC जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) पेपर -1 परीक्षा 2019 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। जबकि SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-VIII 2020 एग्जाम 6 से 10 नवंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर -2 एग्जाम 2019 15 से 18 नवंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। जबकि जूनियर इंजीनियर पेपर -2 एग्जाम 2019 21 मार्च 2021 को होगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड "सी" और "डी" एग्जाम 2019 का आयोजन 24 से 30 दिसंबर 2020 तक किया जाना है।

SSC के ऑफिशियल नोटिस में लिखा गया है कि, "" कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन (CHSLE) -2019 टियर-I के शेड्यूल में 12.10.2020 से 26.10.2020 तक कोई बदलाव नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडे्स को ऑफिशियल नोटिस पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Created On :   8 Oct 2020 5:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story