SBI क्लर्क एक्जाम 2019 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
डिजिटल डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://https://www.sbi.co.in/careers/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8904 पदों पर आवेदन मांगे थे। क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा जून माह से शुरू हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेन एग्जाम 10 अगस्त को होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers/ पर जाएं।
- लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर Recruitment of junior associates टैब पर क्लिक करें।
- उसके बाद Download preliminary exam call letter लिंक पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
- आपका रोल नंबर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें।
एग्जाम पैटर्न :
प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा में इंग्लिश के 30, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड के 35 और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किग भी होगी, हर गलत जवाब पर 1/4 अंक काटे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
Created On :   30 May 2019 5:50 PM IST