फूड कॉरपोरेशन (FCI) : एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://recruitmentfci.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार जिन्होंने FCI जूनियर इंजीनियर, स्टेनो, टाइपिस्ट और सहायक 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड 16 मई से 3 जून 2019 तक डाउनलोड कर सकते है।
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सहायक ग्रैड-II, स्टेनो ग्रेड-II, टाइपिस्ट (हिंदी), अस्सिटेंट ग्रेड-III, अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर के कुल 4130 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से 30 मार्च 2019 तक हुई थी। परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 1 घंटे की होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -
- उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://ibpsonline.ibps.in/fcirevpjan19/cloea_may19/login.php?appid=bca4f056c240101e655c36f0e4a46563
- वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, जन्मतिथि/पासवर्ड डाल और सिक्युरिटी नंबर डालकर सबमिट करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपका स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें।
FCI भर्ती का परीक्षा पैटर्न -
- इंग्लिश : 30 सवाल / 20 मिनट
- रीजनिंग : 35 सवाल / 20 मिनट
- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड : 35 सवाल / 20 मिनट
कुल - 100 प्रश्न, समय - 1 घंटा
Created On :   17 May 2019 11:05 AM IST