BARC: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भर्तियां, SC-ST को मिलेगा आरक्षण

bhabha atomic research centre recruitment 2020 barc recruitment 2020 on 8 post read full details here
BARC: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भर्तियां, SC-ST को मिलेगा आरक्षण
BARC: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भर्तियां, SC-ST को मिलेगा आरक्षण

डिजिटल डेस्क। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल लैब टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन और ऑफ्थेल्मिक टेक्नीशियन में ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी कैंडिडेट्स BARC में ट्रेड अपरेंटिस के रूप में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे 6 मार्च, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में SC और ST कैंडिडेट्स के लिए आरक्षण लागू रहेगा। यह ट्रेनिंग एक साल की रहेगी और इस दौरान कैंडिडेट्स को 7,000 रुपए स्टायपंड भी दिया जाएगा। अपरेंटिस करने वाले अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.barc.gov.in/ पर लॉग इन करें।

कुल पद: 08

मेडिकल लैब टेक्नीशियन : 04
एक्स रे टेक्नीशियन : 03
ऑप्थेल्मिक टेक्नीशियन : 01

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • आवेदन करने की आरंभ तिथि : 18 फरवरी, 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 मार्च, 2020

ये भी पढ़ें : IRCTC: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 2792 पदों पर भर्तियां

आवेदन प्रक्रिया :
BARC की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्मेट दिया गया है। आपको इस फॉर्मेट का प्रिंट आउट निकलाना होगा और उसे भरना होगा। मांगे गए दस्तावेजों में सेल्फ अटेस्ट करना न भूलें। तैयार किए गए आवेदन को डाक के जरिए BARC के पते (Address) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, ट्रॉम्बे, मुंबई (महाराष्ट्र) 400085 पर भेजना होगा, जो डिप्टी एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर के फेवर में रहेगा। BARC के मुताबिक आवेदन में किसी भी प्रकार की कमी रहने पर आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक : 
 नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए 

 यहां क्लिक करें 

 वेबसाइट पर जाने के लिए

 यहां क्लिक करें 

 

Created On :   21 Feb 2020 12:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story