बॉलीवुड: आदिपुरुष को लेकर सैफ अली खान का बड़ा बयान, बोले - 'कोशिश अच्छी लेकिन किस्मत खराब!'
- आदिपुरुष फिल्म में निभाया था रावण का किरदार
- फिल्म के डायलॉग्स और लुक्स को लेकर हुआ विवाद
- मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी करूं और बचकर निकल जाऊं - सैफ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी विवादित फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के करीब 8 महीने बाद इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ के साथ साउथ सुपस्टार प्रभास और कृति सेनन ने भी काम किया था। सैफ ने इसमें रावण का किरदार जबकि प्रभास ने राम का किरदार निभाया था। फिल्म में किरदारों के लुक्स और डायलॉग को लेकर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म की काफी आलोचना की थी।
'इतना बड़ा स्टार नहीं कि बचकर निकल जाऊं'
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में सैफ ने फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं इतना बड़ा स्टार नहीं हूं कि कुछ भी करूं और बचकर निकल जाऊं। मैं कभी खुद को एक बहुत बडे़ स्टार की तरह नहीं देखा। एसा नहीं है कि मुझे स्टार बनकर रहना पसंद नहीं है। मुझे पसंद है, लेकिन मैं किसी भी प्रकार से धोखे में नहीं रहना चाहता हूं। मेरे परिजन बड़े स्टार हैं, लेकिन बहुत रिएलिस्टिक और नॉर्मल हैं। जीवन में बहुत कुछ है जिसके लिए आपका रियल रहना आवाश्यक है, मेरा फोकस हमेशा उसी पर रहा है। मेरे कहने का मतलब है कि आपको फेल होने से डरना नहीं चाहिए।'
उन्होंने आदिपुरुष के नाकामयाब होने पर कहा, ' लोग कहते हैं कि ये ब्रेव चॉइस थी, लोग ये भी कहते हैं कि मैंने बहुत बड़ा जोखिम उठाया। लेकिन जब तक आप मुंह के बल गिर नहीं जाते तब तक इस रिस्क को रिस्क कहना गलत होगा। यदि कोई फिल्म असफल हो जाती है तो उससे आपको डरने की जगह उठना चाहिए, खुद के लिए बुरा महसूस करना चाहिए और खुद से ये कहना चाहिए कि कोशिश अच्छी थी लेकिन किस्मत बुरी थी, कोई बात नहीं अगली फिल्म में प्रयास करेंगे। मैं तो अब तक ऐसा ही करते आया हूं।'
सैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही हंटर नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जोया हुसैन नजर आएंगी। इसके साथ ही फिल्म में आर माधवन भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह करेंगे।
Created On :   9 Feb 2024 2:05 AM IST