एक बार फिर विवादों में घिरी अक्षय की ओएमजी 2, महाकाल के पुजारियों ने फिल्म के इस सीन पर जताई आपत्ति, मेकर्स को भेजा नोटिस
- रिलीज से पहले विवादों को ओएमजी 2
- भगवान शंकर को कचोरी खरीदते दिखाने पर आपत्ति
- महाकालेश्वर के पुजारियों ने मेकर्स और एक्टर्स को भेजा नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गई है। दरअसल, पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में भगवान शिव को कचोरी खाते हुए दिखाया गया है। भगवान शिव को फिल्म में इस तरह दिखाने पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है। मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष पंडित महेश शर्मा ने इसे लेकर फिल्म के निर्माता, कलाकार और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि फिल्म के एक दृश्य में शिव भगवान को बाजार में कचोरी खरीदते दिखाया गया है, जिससे शिव भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। जिसके बाद इसे 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख पाएंगे। जिस पर महाकालेश्वर के पुजारियों का कहना है कि 'सेंसर बोर्ड के इस फैसले से ऐसा लगता है कि फिल्म में कई अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर में ऐसे दृश्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मंदिर के शॉट फिल्म से हटाना चाहिए।'
आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने और माफी की मांग
पुजारियों द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि लेटर प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाया जाए। फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स पब्लिकली माफी मांगें। अगर ऐसा नही किया गया तो फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने के लिए अपील की जाएगी। साथ ही समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए केस भी दर्ज कराया जाएगा।
नोटिस जारी करवाने वाले पंडित महेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, देव स्थानों पर फिल्म बनना अच्छा है। लेकिन फिल्म में भगवान को कैसे भी प्रस्तुत करना सही नहीं है। फिल्म निर्माताओं को इसका ख्याल रखना चाहिए कि उनके ऐसा करने से उस धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने कहा, हमने हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास के जरिए ओमएमजी 2 फिल्म के निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ-साथ सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी कानूनी नोटिस भेजा है।
Created On :   8 Aug 2023 4:43 PM IST