बॉलीवुड के ये स्टार्स गुजर चुके हैं इस भयानक बीमारी के दर्द से, शेयर की फीलिंग्स
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पिछला कुछ समय बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बहुत ही खराब रहा। कई सेलिब्रिटीज गंभीर बीमारी के शिकार हो गए। उनकी बीमारी की खबरें सुनकर उनके फैंस भी बहुत दु:खी हुए। कैंसर जैसी बीमारी होने के बाद भी इन एक्टर्स ने हार नहीं मानी और डटकर इसका सामना किया। इस लिस्ट में ऋषि कपूर से लेकर सोनाली बेंद्रे तक शामिल हैं। हालही में ऋषि कपूर ने बताया कि कैंसर के दौरान उन्हें किन तकलीफों से गुजरना पड़ा। सोनाली भी अपनी बीमारी के दौरान उससे जुड़े एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं। जानिए ऐसे ही और भी स्टार्स के बारे में, जिन्होंने अपने दर्द को साझा किया।
बॉलीवुड के संजीदा एक्टर इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन बीमारी हुई थी जिससे वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अपनी बीमारी को लेकर उन्होंने बताया था कि 'मैं न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हूं। यह दौर काफी मुश्किल है। मेरे आसपास लोगों का प्यार और हिम्मत है कि मैं इस मुश्किल समय का सामना कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे लिए दुआ करेंगे। जिन लोगों को लगता है कि न्यूरो दिमाग से संबंधित होता है उनको बता दूं हमेशा ऐसा नहीं होता। उम्मीद करता हूं जल्द ही आप लोगों को और कुछ बता सकूंगा।'
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नफीसा अली भी इस गंभीर बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं। जिंदगी में कुछ अनहोनी होने से पहले वे अपने तीसरे साथी को देखना चाहती हैं। नफीसा अली ने कहा है- मेरे बच्चे मेरी ताकत है जो मुझे कैंसर से लड़ने की शक्ति दे रहे हैं। मेरी बेटी तीन महीने से प्रेग्नेंट हैं। मैं चाहती हूं कि मैं अपने होने वाले तीसरे नाती या नातिन को देख सकूं। नफीसा ने यह भी बताया कि उन्हें कैंसर का पता कैसे चला। नफीसा अली ने कहा- 'दो महीने पहले मैंने पेट में दर्द के चलते दिल्ली में डॉक्टर से मुलाकात की। पांच दिन दवाईयां खाने के बाद दर्द कम नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरी जांच में पता चला कि मुझे तीसरे स्टेज का कैंसर है।'
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने भी इस बीमारी का डटकर सामना किया। पिछले साल 22 सितंबर को ताहिरा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बाद से ही वे इस बीमारी को लेकर लोगों में जागरुकता फैला रही हैं। विश्व कैंसर डे के दिन उन्होंने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर कर लोगों को कैंसर से अवेयर करने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था कि 'सबसे पहले इसे स्वीकार करना बहुत जरूरी है। मैंने यह महसूस किया कि मानसिक और शारीरिक रूप से मुझमें कई बदलाव हुए। लंबे बाल मुझे हमेशा पसंद रहे हैं। फिर मेरे बाल झड़ने शुरू हो गए। मैंने नकली बाल और कैप पहने। गंजे होने से लेकर छोटे बाल तक मैंने जिंदगी के हर पल को एंजॉय किया।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से ठीक हो चुकी हैं। सोनाली ने सोशल मीडिया और इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो उनकी रात कैसे बीती। सोनाली ने बताया कि 'जब इस बारे में सुना तो मुझे ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन आपके ऊपर से गुजर गई हो। मैं उस दिन बिल्कुल भी नहीं सोई। उस रात मैंने सभी चीजों को पहचाना, मंजूर किया और सोचा कि मैं आखिरी बार ये सोचते हुए रो रही हूं कि ये मुझे कैसे हुआ और क्यों हो रहा है। मैंने उस पल में फैसला कर लिया था कि अब कोई रोना नहीं होगा। बस स्माइल और खुशियां होंगी। जब मैंने सूरज को आते देखा तो वो मुझे क्लिक कर गया। मैंने अपनी फैमिली और दोस्तों को तस्वीर भेजी और कहा कि 'Girls, Switch on the Sunshine'
अपनी बीमारी को लेकर ऋषि कपूर ने कहा कि 'बीमारी के वक्त नीतू मेरे साथ एक चट्टान की तरह सहारा बनी रहीं। मेरे खाने और पीने पर इस तरह ध्यान रखना किसी के लिए बहुत मुश्किल है। मेरे दोनों बच्चे रणबीर और रिद्धिमा हमेशा मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। अमेरिका में मेरा इलाज 1 मई से शुरू हुआ जो 8 महीने तक चला। भगवान दयालु है। अब मैं कैंसर से मुक्त हो चुका हूं। मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लान्ट कराना पड़ेगा, जिसके लिए अभी कम से कम दो महीने और लगेंगे। मेरे ठीक होने के पीछे बड़ी वजह मेरे परिवार का साथ होना है। साथ ही फैंस ने मेरे लिए लगातार दुआएं कीं। मैं सभी को शुक्रिया कहता हूं।'
Created On :   4 May 2019 1:40 PM IST