वायरल हो रहे सुष्मिता के भाई की शादी के वीडियो, क्या आपने देखे?
By - Bhaskar Hindi |20 Jun 2019 12:27 PM
वायरल हो रहे सुष्मिता के भाई की शादी के वीडियो, क्या आपने देखे?
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी गर्लफ्रेंड चारु असोपा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने 16 जून को चारु से शादी की। शादी में कुछ करीबी मेहमान और दोस्त ही शामिल हुए थे। अपनी शादी के लिए चारु और राजीव ने गोवा को चुना, जहां धूमधाम से यह मंगलकार्य संपन्न हुआ। हालही में सुष्मिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की।
खास बात यह है कि अपने भाई की शादी में सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डांस किया। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है। सुष्मिता सेन ने फिल्म बार बार देखो के सॉन्ग नच दे ने सारे पर डांस किया। सुष्मिता के अलावा उनकी बेटियों और चारू के परिवार ने जमकर डांस किया। दोनों की शादी बंगाली और राजस्थानी रीति रिवाजों से हुई है।
Created On : 20 Jun 2019 5:50 AM
Next Story