फेमिना मिस इंडिया 2019: राजस्थान की सुमन राव बनीं विनर, 2018 में रही थी रनर अप

फेमिना मिस इंडिया 2019: राजस्थान की सुमन राव बनीं विनर, 2018 में रही थी रनर अप

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। साल 2019 का फेमिना मिस इंडिया का ताज इस बार राजस्थान की सुमन राव ने जीत लिया है। उन्हें यह ताज साल 2018 की मिस इंडिया विनर अनुकृति दास ने पहनाया। यह प्रतियोगिता मुम्बई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित हुई थी। इसमें हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, रेमो डिसूजा, विक्की कौशल और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे, शहाने पिकॉक, मुकेश छाबरा भी मौजूद थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is how I looked when I tried Blue Frozen Smokey Eye look for the subcontest, though I couldn"t do it perfectly but I tried my level best #Repost @missindiaorg (@get_repost) ・・・ Exclusive pictures from @sephora_india Miss Glamourous Look sub-contest. The @fbbonline @colorstv Femina Miss India 2019 State Winners were divided into 2 groups and were assigned looks according to their groups, Group 1 - Red Frozen Smokey Eye and Group 2 - Blue Frozen Smokey Eye. The one with the best transformation and enhanced features will be adjudged as the winner. The sub contest was judged by Mr. India World 2018 @vishnurajsmenon, Vivek Bali, COO - @sephora_india and @fbbonline @colorstv Femina Miss India Maharashtra 2018 @mehaakpunjabi Co Powered by @sephora_india and @rajnigandhasilverpearls #MissIndia2019 #MissIndiaTheDream

A post shared by Suman Rao (@suman_rao_official) on

बता दें सुमन ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है। सुमन का कहना है कि वो जीवन में उन चीजों को करने की भी हिम्मत रखती हैं, जिन्हें लोग अनिश्चित मानते हैं। सुमन के माता पिता उनकी प्रेरणा हैं, वे उन्हीं से ज्यादा प्रभावित हैं। मिस इंडिया 2019 का खिताब जीतने वाली सुमन कहती हैं कि ये उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धित है। खास बात यह है कि साल 2019 की मिस इंडिया सुमन, साल 2018 में पहली रनर अप रही थी। 

इस इवेंट को करण जौहर, मनीषा पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने होस्ट किया था। इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। सुमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद इस बात को लिखा था कि वे 2018 में इस प्रतियोगिता की रनर अप रही थीं। 

Created On :   16 Jun 2019 2:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story