B'Day Spl: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे माधवन, इस तरह शुरू हुआ था फिल्मी सफर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका पूरा नाम रंगनाथ माधवन है। माधवन एक्टर के अलावा राइटर, डायरेक्टर और बहुत अच्छे होस्ट भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि आर माधवन फिल्मों में नहीं आना चाहते थे। वे आर्मी ज्चाइन करना चाहते थे। शायद अच्छा ही है कि उन्होंने आर्मी ज्वाइन नहीं की। अगर वे आर्मी ज्वाइन कर लेते तो हम उन्हें पर्दे पर नहीं देख पाते। माधवन के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें।
एक्टर आर माधवन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अपनी स्टूडेंट सरिता बिर्जे से ही शादी की। माधवन और सरिता की पहली मुलाकात कोल्हापुर में हुई थी, जहां वह उनकी पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट क्लास अटेंड करने आई थीं। उस वक्त माधवन उनके मैंटोर थे। जब सरिता को एयर होस्टेस की जॉब मिल गई तो उन्होंने माधवन को थैंक्स कहने के लिए डिनर पर इन्वाइट किया। बस यही से दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी शुरु हुई। दोनों ने आठ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1999 में शादी कर ली। दोनों का बेटा भी है, जिसका नाम वेदांत है।
फिल्म '3 इडियट्स' माधवन की बेस्ट फिल्मों से एक हैं। साल 2010 में आई इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था। इसके बाद साल 2011 में 'तनु वेड्स मनु' में नजर आए। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। यह फिल्म लोगों द्वारा इतनी पसंद की गई कि इसका सीक्वल भी बनाया गया। लोगों को इसका सीक्वल पसंद आया और फिल्म ने बॉक्स आफिस पर झंडे गाड़ दिए।
पहली फिल्म हिट होने के बाद माधवन ने फिल्मों में आने का विचार बना लिया। साथ ही फिल्मों में आने के लिए माधवन को ज्यादा स्ट्रगल भी नहीं करना पड़ा। उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होती गईं और वे सुपर स्टार बन गए। 1998 में माधवन ने एक इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' में भी काम किया था। इसमें वो इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे। हिंदी सिनेमा में माधवन को पहचना फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से मिली।
माधवन की पर्सनालिटी काफी अट्रेक्टिव है, इसलिए 1996 में माधवन ने अपना पोर्टफोलियो मॉडलिंग एजेंसी में सबमिट कर दिया। उनके क्यूट से फेस और इंप्रेसिव पर्सनालिटी से उन्हें ऐड के ऑफर मिलने लगे। पहली बार 1996 में माधवन ने सैंडलवुड टॉक ऐड में काम किया। इसके डायरेक्टर संतोष सिवान ने मणिरत्नम् से कहा कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट 'इरुवर' में माधवन को कास्ट करें। ये माधवन की पहली फिल्म थी जो सुपरहिट रही। यही से शुरु हुआ माधवन का फिल्मी सफर।
आर माधवन को महाराष्ट्र बेस्ट कैडेट से नवाजा जा चुका है। एनसीसी कैडेट के तौर पर उन्हें इंग्लैंड जाने का मौका भी मिला था। वहां उन्होंने ब्रिटिश आर्मी, रॉयल नेवी और रॉयल एयरफोर्स से ट्रेनिंग ली। माधवन पढ़ाई में काफी अच्छे थे। वे पढ़ाई के साथ साथ अन्य चीजों में भी दिलचस्पी लेते थे। इसी वजह से उन्हें कई बार विदेश जाने का मौका भी मिला।
माधवन एक बहुत ही अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव थे और मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर। उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम देविका रंगनाथन है। वह यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। माधवन जब स्कूल में थे तब उन्हें 1988 में अपने स्कूल को कल्चरल एम्बेसडर के तौर पर कनाडा में रिप्रेजेंट करने का अवसर मिला था। इसके अलावा माधवन एनसीसी के बेहतरीन कैडेट भी थे।
Created On :   1 Jun 2019 7:16 AM IST