Birthday: फिल्मी दुनिया से जुड़ा यह शौक भी रखते हैं पीएम मोदी, जानकर हो जाएंगे हैरान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पीएम नरेंन्द्र मोदी आज यानी 17 सितम्बर को अपना 69 वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1950 में वडनगर में जन्में पीएम मोदी एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ कुशल वक्ता भी हैं। उनकी वजह से ही देश का हर एक नागरिक राजनीति में इंटरेस्ट लेने लगा है। वे देश के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जो देश दुनिया के अलावा फिल्म इंडस्ट्री, कला जगत आदि में भी रूचि लेते हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
मोदी ने अपनी किताब में स्कूली दिनों को याद करते हुए लिखा कि मुझे एक स्पेशल डॉयलाग देना था, लेकिन मैं इसके लिए संघर्ष कर रहा था। इस वजह से नाटक के निर्देशक बेताब हो उठे। उन्होंने कहा कि अगर मैं इसी तरह से संवाद करता रहा तो वे मुझे निर्देशित नहीं कर पाएंगे। PM मोदी ने आगे लिखा कि ये देखकर मुझे बहुत बुरा लगा। अगले दिन मैंने उनसे अपनी तरह ये सीन करने को कहा, जब निर्देशक ने वो सीन किया तो मुझे कुछ सेकेंड में ही समझ आया कि मैं कहां गलत था।
बहुत कम लोग जानते हैं कि पीएम मोदी को अपने स्कूल के दिनों में नाटक और एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी। इस बात की जानकारी उन पर लिखी किताब ‘The man of the moment: Narendra Modi by MV Kamath and kalindi Randeri’ से मिली। इसके अलावा पीएम मोदी की लिखी हुई किताब ‘एग्जाम वॉरियर’ में भी उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया है।
Created On :   17 Sept 2019 8:35 AM IST