Friendship Day: बॉलीवुड की इन फिल्मों में देखने मिले दोस्ती के अलग-अलग रंग
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दोस्ती एक प्यारा सा बंधन है, एक प्यारा सा एहसास, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। अक्सर इस रिश्तें में कई गलतफमियां आती हैं, किसी अन्य रिश्ते के लिए दोस्ती के रिश्ते को इग्नोर कर दिया जाता है, लेकिन में जीत दोस्ती की ही होती है। एक दोस्त ही तो ऐसा शख्स है, जिसकी पास आपकी पूरी जिंदगी का हिसाब होता है। इस प्यारे से रिश्ते को बॉलीवुड मेकर्स ने भी बहुत अच्छे से भुनाया है। जय वीरु से लेकर बॉलीवुड के वीरे (वीरे दी वेडिंग) तक में दोस्ती के प्यारे से रिश्ते को दिखाया गया है। जिसने बॉक्स आफिस पर जमकर कमाई की है। आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम बता रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जिसमें दोस्ती के अलग अलग रंग को दिखाया गया है।
बॉलीवुड में हीरो की दोस्ती पर तो कई फिल्में बनी हैं। लेकिन वीरे दे वेडिंग से पहले शायद फीमेल बॉन्डिंग पर ऐसी फिल्म बनी हो। करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, शिखा तल्सानिया के अनोखे रिश्ते ने देशभर की कई सारी 'वीरे' को दोस्ती के मायने सिखाए।
ब्रोमांस V/S रोमांस को दिखाती ये फिल्म फ्रेंडशिप पर बेस्ड मूवीज की कैटेगिरी में बेस्ट चॉइस है। कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी निजार लीड रोल में थे। कॉमेडी के साथ दोस्ती में खींचतान को दिखाया गया। फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त था, जब दोस्ती प्यार पर हावी होती है। अंत में जीत दोस्ती की ही होती है।
डॉयरेक्टर राजू हिरानी की इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी जैसी बॉन्डिंग पहले किसी फिल्म में नहीं दिखी होगी। 3 इडियट्स में दिखाया गया कि चाहे आपकी आपके दोस्त से सालों तक बात ना हो, आप दोस्त से चाहे कितना दूर रहते हो, लेकिन बॉन्डिंग सालों बाद भी वैसी ही रहती है।
एक तरफ यहां सिर्फ दो मेल फ्रेंड की दोस्ती को दिखाया जाता था। वहीं इस फिल्म ने मेल फीमेल दोस्ती की नई परिभाषा गढ़ी। राज और अंजलि कॉलेज में दोस्त थे। एक-दूसरे से लड़ते, झगड़ते लेकिन फिर एकसाथ हो जाते। फिर अंजलि को राज से प्यार होता है, लेकिन राज को किसी और से। राज की खुशी के लिए अंजलि उसे छोड़ कहीं दूर चली जाती है, लेकिन बाद में अंजलि का पहला प्यार यानी राज उसकी जिंदगी में वापस आता है। लीड रोल में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी थे।
आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फ्रेंडशिप गोल्स देती ये फिल्म इंडियन सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है। आकाश, समीर और सिद्धार्थ की दोस्ती ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की ये मूवी दोस्ती को सेलिब्रेट करती है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म आज भी पसंद की जाती है। तीन दोस्तों के बैचलर्स ट्रिप के अनेकों मूमेंट्स को दिखाती मूवी में तीनों किरादारों की बॉन्डिंग कमाल की थी। यह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
साल 1975 में आई फिल्म शोले में जय-वीरू की दोस्ती हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फ्रेंडशिप में शुमार हो गई। दोनों हमेशा साथ रहते थे और एक-दूसरे पर जान छिड़कने को तैयार रहते थे। जय का रोल अमिताभ बच्चन और वीरू का रोल धर्मेंद्र ने निभाया था। यही तो वह फिल्म थी, जिसके बाद दोस्ती पर बनीं फिल्मों की शुरुआत की गई थी।
Created On :   3 Aug 2019 8:26 AM IST