सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ के साथ दिलीजीत दोसांझ ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो वायरल फैंस बोले- पंजाबी आ गए ओए

अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ के साथ दिलीजीत दोसांझ ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो वायरल फैंस बोले- पंजाबी आ गए ओए
  • अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ के साथ
  • दिलीजीत दोसांझ ने जमकर किया भांगड़ा
  • वीडियो वायरल फैंस बोले- पंजाबी आ गए ओए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाबी सिंगर और बेहतरीन एक्टर दिलजीत दोसांझ के लाखों करोड़ों फैंस हैं। दिलजीत ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। दिलजीत के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं। इसी के साथ दिलीजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। और फैंस का साथ कुछ ना कुछ मजेदार कंटेंट शेयर करते रहते हैं। पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ ने रविवार सुबह अपने फैंस को चौंका दिया। दोनों ने एक अनोखे कोलैबोरेशन से सबको हैरान कर दिया। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की, जिसमें विल स्मिथ उनके साथ भांगड़ा करते नजर आए।

दिलजीत ने साझा किया वीडियो

विल स्मिथ ने दिलजीत के डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की जो देखने में बेहद मजेदार था। इस वीडियो के साथ दिलजीत ने लिखा, "पंजाबी आ गए ओये। लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ। किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल की बीट्स पर मस्ती करते देखना Inspiring है।" यह रील सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर की। एक फैन ने लिखा, "पंजाबी सच आ गए ओए," तो दूसरे ने कहा, "अब बस एक शानदार फिल्म साथ में कर लो।

पिछले साल इन फिल्मों में दिखे थे दिलजीत

दिलजीत की फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज 'जट्ट एंड जूलियट 3' थी। यह 2024 की पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसमें उनके साथ नीरू बाजवा नजर आईं। पिछले साल दिलजीत इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में भी दिखे थे। यह नेटफ्लिक्स फिल्म मशहूर पंजाबी सिंगर की बायोपिक थी, जिसमें परिणीति चोपड़ा भी थीं। इस फिल्म में दिलजीत के शानदार अभिनय को खूब तारीफ मिली थी।

Created On :   6 April 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story