Friday Release: कंगना लेंगी बॉक्स ऑफिस पर 'पंगा', वरुण और श्रद्धा दिखाएंगे डांस का जलवा
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इस बार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर "पंगा" लेने आ रही हैं। वे इस हफ्ते 24 जनवरी को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी से पंगा लेंगी। इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म द टर्निंग और द जेंटलमैन भी 24 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। ऐसे में देखना खास होगा कि कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी। बॉक्स ऑफिस का यह पंगा कौन जीतेगा और किसका बजेगा ढंका। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
इन दिनों लोग बेसब्री से वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। इसी इंतजार को खत्म करते हुए हम आपको बता दें कि इस शुक्रवार 24 जनवरी 2020 को अमेजन प्राइम पर कबीर खान की सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' रिलीज हो रही है। बताया जा रहा है कि यह सीरीज अब तक की मेघा बजट सीरीज है। इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। वेब सीरीज में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भूमिका में होंगे। खास बात यह है कि रियल स्टोरी पर बेस्ड इस सीरीज को थाइलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और मुम्बई की कुछ जगहों पर शूट किया गया है।
फिल्म 'द जेंटलमैन' भी इस शुक्रवार 24 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गाइ रिची के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में मैथ्यू मैककोनाघी, चार्ली हुन्नम, मिशेल डॉकरी, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, एडी मार्सन, कॉलिन फैरेल, ह्यूग ग्रांट जैसे कलाकार हैं। इस एक्शन सीरीज फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 31 मिनट है।
फ्लोरिया सिगिंडोंडी के निर्देशन में बनीं फिल्म 'द टर्निंग', लाइफ के टर्निंग पाइंट के बारे में है। फिल्म में मैकेंज़ी डेविस, फिन वोल्फहार्ड, ब्रुकलिन प्रिंस, मार्क हबरमैन जैसे कलाकार हैं। फिल्म की कुल अवधि एक घंटा 35 मिनट है। यह एक हॉरर ड्रामा सीरीज है।
फिल्म 'पंगा' की बात करें तो यह भारत के एक राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी के जीवन से प्रेरित है। यह उसकी विजय, संघर्ष और रूढ़ियों पर काबू पाने और सफल बनने के लिए प्यार और परिवार के समर्थन के महत्व को दर्शाता है। अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार हैं। यह मोटिवेशनल स्टोरी है, जिसे हर इंसान को देखना चाहिए और सफलता के लिए पंगा लेना चाहिए।
वहीं फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की बात की जाए तो गणतंत्र दिवस के मौके पर यह एक देशभक्ति की भावना से भरपूर फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे डांस के माध्यम से भारत-पाकिस्तान की दूरिया खत्म होती है। फिल्म का संदेश है कि कला के माध्यम से हर जंग को जीता जा सकता है। फिल्म में वरुण और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। प्रभु देवा के साथ कई डांसर भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है।
Created On :   23 Jan 2020 2:45 PM IST