लोग एक दूसरे के करीब आएं, इसलिए हुई रंगमंच की उत्पत्ति: महेश भट्ट
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि रंगमंच लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के उद्भव से थिएटर जाने वाले दर्शक बंट गए हैं। महेश भट्ट ने जयरांगम थिएटर फेस्टिवल में इस बारे में बात की, जिसका आयोजन 17 दिसंबर तक मुंबई में पहली बार किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रंगमंच इंसानों को आपस में जोड़ता है। रंगमंच, फिल्म और संगीत की उत्पत्ति लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने के चलते हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि मुंबई को देश में मनोरंजन की राजधानी कहा जाता है, लेकिन जब आप इस तरह के थिएटर महोत्सवों को देखते हैं जो देश के दूसरे हिस्सों से आते हैं, तब आप महसूस करते हैं कि ये शहर को ऊर्जा प्रदान करती हैं। महेश भट्ट इस समारोह में राकेश बेदी, वीरेंद्र सक्सेना और मकरंद देशपांडे जैसे अभिनेताओं संग शामिल हुए थे।
Created On :   18 Dec 2019 7:38 AM IST