CORONA VIRUS: मदद को आगे आए बीग-बी, एक लाख किसानों का भरेंगे पेट, जानें कैसे मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के बीच तमाम बॉलीवुड स्टार्स देशवासियों और सरकार की मदद को आगे आ रहे हैं। अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिये मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) और कल्याण ज्वेलर्स ने अमिताभ की इस पहल का समर्थन किया है।
एक लाख परिवारों को मिलेगा मासिक राशन
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने कहा, "जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम हैं, उसमें श्रीमान बच्चन द्वारा शुरु की गई पहल "वी आर वन" का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया है। इसके जरिये देशभर में एक लाख परिवारों के मासिक राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा।"
T 3492 -YOU , yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! LISTEN TO ME ! इस CORONA बीमारी को समझो ! घर में रहो ! बाहर मत निकलो ! हाथ जोड़ रहा हूँ मैं ! ये virus अपना घर ढूँड रहा है , और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो । घुसने ना पाए । pic.twitter.com/VpdAxlS10A
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
LOCKDOWN: दीया मिर्जा ने लगाई सानिया मिर्जा की फटकार, दी जजमेंटल ना होने की नसीहत, जानें पूरा मामला
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इम किसानों को कब तक लाभ मुहैया करवाया जाएगा। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन पी सिंह ने कहा- अपनी सीएसआर पहल के तहत एसपीएन ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है। उन्होंने आगे कहा, "एसपीएन का समर्थन कम से कम 50 हजार श्रमिकों और उनके परिवार के लिये एक महीने का राशन सुनिश्चित करेगा।"
Created On :   6 April 2020 5:03 PM IST
Tags
- अमिताभ बच्चन वायरल ट्विट
- अमिताभ बच्चन
- नजरबंद
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लॉक डाउन
- भारत बंद
- कोरोनावायरस के कारण भारत लॉकडाउन
- 21 दिन का लॉकडाउन
- अमिताभ बच्चन वायरल ट्विट
- अमिताभ बच्चन
- नजरबंद
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोना वायरस लॉक डाउन
- भारत बंद
- कोरोनावायरस के कारण भारत लॉकडाउन
- 21 दिन का लॉकडाउन