B'day Special: 'पप्पी' के किरदार से चमकी थी किस्मत, सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर बनाई पहचान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म "तनु वेड्स मनु" में पप्पी के किरदार से सबको अपना दीवाना बना लेने वाले एक्टर दीपक डोबरियाल आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1 सितंबर 1975 में पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में हुआ था। फिल्मी दुनिया में सपोर्टिंग रोल के तौर पर दीपक ने अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी अदाकारी इतनी गजब की होती है कि वे लीड रोल पर भी भारी पड़ते दिखाई देते हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
लेकिन उन्हें पहचान फिल्म तनु वेड्स मनु से मिली। यह फिल्म साल 2011 में आई थी। उनके किरदार 'पप्पी' बहुत फेमस हुआ था। दीपक को उस साल का बेस्ट कॉमिक एक्टर का स्टार गिल्ड अवार्ड भी मिला। इसके बाद वे कई फिल्मों नजर आए और अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाते चले गए।
साल 2006 में आई फिल्म 'ओमकारा' से लोगों को दीपक के बारे में ज्यादा पता लगा। फिल्म में उन्होंने राजोह तिवारी का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए 2007 में स्पेशल परफॉरमेंस का अवॉर्ड भी दीपक डोबरियाल को मिला था। इसके बाद 'दिल्ली 6', '1971', 'दाएं या बाएं' जैसी फिल्मों भी दीपक की अदाकारी को सराहा गया।
दीपक ने 'तुगलक', 'अंधा युग', 'रक्त कल्याण', 'फाइनल सॉल्यूशन' कई सारे प्ले किए। दीपक ने मुंबई आकर 2003 में सबसे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मकबूल' में 'थापा' का एक छोटा रोल किया। इसके बाद साल 2004 में तिग्मांशु धूलिया की 'चरस-डी जॉइन्ट ऑपरेशन' और 2005 में विशाल भारद्वाज की ही 'ब्लू अम्ब्रेला' में छोटे-छोटे किरदार निभाए।
1 सितम्बर 1975 को काबरा, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में जन्में दीपक डोबरियाल ने 5 साल की उम्र में दिल्ली का रुख कर लिया था और दिल्ली के कटवारिया सराय में अपनी स्कूल की पढ़ाई की। दीपक ने 1994 में अपनी एक्टिंग की शिक्षा थिएटर डायरेक्टर अरविन्द गौड़ से लेनी शुरू कर दी।
Created On :   31 Aug 2019 1:17 PM IST