बाबिल खान ने पिता इरफान को याद, कहा- काश आप मेरी मेहनत के गवाह होते
![babil khan remembers his father irrfan khan with old pictures babil khan remembers his father irrfan khan with old pictures](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/06/babil-khan-remembers-his-father-irrfan-khan-with-old-pictures_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड स्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान चाहते हैं कि उनके पिता, जिन्हें वह प्यार से बाबा कहते हैं, उनके आसपास उनको कड़ी मेहनत करते हुए देखते। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक सेट पोस्ट किया। तस्वीरों में बाबिल अपने पिता के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
फोटो पोस्ट करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं यार, काश आप यहां गवाह होते। ऐसा लगता है कि बाबिल अपने डेब्यू प्रोजेक्ट काला के बारे में बात कर रहे है, जिसमें तृप्ति डिमरी भी हैं, जो वेब-सीरीज बुलबुल में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी पहली शूटिंग शेड्यूल पूरा कर ली है।
बता दें कि, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता इरफान खान की 29 अप्रैल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के कारण मौत हो गई थी।
Created On :   23 Jun 2021 4:41 PM IST